रामनगरः एक युवती ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. मामले में पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
घटना सोमवार शाम रामनगर के चिल्किया इलाके की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती ने अपने घर में सुसाइड कर लिया है. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है.
कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि चिल्किया में सुरेश और मीनाक्षी एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में एक किराए के कमरे में रह रहे थे. सुरेश मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
पढ़ेंः हल्द्वानी डीएम ने पेश की मिसाल, अपने खर्च पर अनाथ छात्रा का करवाया एडमिशन
सुरेश ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वह सुबह काम पर गया था. उसने दोपहर में मीनाक्षी को फोन किया, लेकिन मीनाक्षी ने फोन रिसीव नहीं किया. इस पर सुरेश ने पड़ोस के युवक को फोन पर मीनाक्षी के बारे में पता करने को कहा. उस युवक ने काफी देर दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस पर वह दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ. अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. अंदर मीनाक्षी का शव पड़ा हुआ था.
सूचना मिलने पर कुछ ही देर में सुरेश और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. रवि कुमार सैनी ने बताया कि मीनाक्षी और सुरेश एक साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे है. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और सुरेश से मिली जानकारी के अनुसार जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.