हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, राजपुरा स्थित श्मशान घाट के गेट के समीप नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः सब्जी ले जा रहा ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत
बनफूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शव सुबह किसी ने फेंका है. घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में तमाम प्रकार की चर्चाएं तेज हो गई हैं.