रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के बाजपुर दोराहा क्षेत्र में सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान रोड के बीचों-बीच आ रहे 50 साल से ज्यादा पुराने पीपल के पेड़ को वन विभाग की टीम ने ट्रांसप्लांट किया है. पेड़ को इंटर कॉलेज के परिसर में शिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ेंः सिख समुदाय ने टाला हरकी पैड़ी कूच का कार्यक्रम, इस वजह से पीछे खींचे कदम
रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले बाजपुर दोराहा में रोड पर आ रहे एक पीपल के पेड़ को बचाने के लिए विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी. वन विभाग के डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ के साथ कई धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. इसी के चलते पेड़ को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इसके लिए खास पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने वाले विशेषज्ञों को बुलाया गया.