नैनीताल: दिल्ली से नैनीताल कैंची धाम आ रही कार अनियंत्रित होकर बलदीयाखान के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार 8 पर्यटक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें तिलक नगर, दिल्ली निवासी हरदीप सिंह पर्यटकों को लेकर आ नैनीताल रहे थे. तभी बल्दियाखान क्षेत्र में कोहरे और बारिश के चलते सड़क का अंदाजा नहीं हुआ और उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. कार चालक हरदीप सिंह ने बताया कि ब्रेक मार कर वाहन पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन वाहन का पिछला हिस्सा खाई की ओर उतर गया. गनीमत रही कि करीब 200 मीटर नीचे पेड़ से टकराकर कार रुक गया.
घटना के बाद चालक ने किसी तरह खाई से बाहर निकल आवाज लगाई. जिसे सुनकर हल्द्वानी से नैनीताल जा रही डीएसबी कॉलेज की छात्रा लता नगरकोटी ने घायलों को खाई से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान दो बाइक सवार युवक भी उनकी मदद के लिए आगे आए. साथ ही उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल
सूचना पर तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. वहीं, 108 से घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. घायल पर्यटकों में दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी एसके मल्होत्रा, आशा मल्होत्रा, अंकुश मल्होत्रा, अक्षय मल्होत्रा, वीरेंद्र सापरा, विहा सापरा, पलक सापरा समेत वाहन चालक हरदीप सिंह शामिल हैं.
डीएसबी कॉलेज की छात्रा लता ने बताया वो बस से हल्द्वानीसे नैनीताल जा रही थी, तभी उनको कार खाई में गिरते दिखी और वो बस अब उतर गई. उन्होंने पुलिस और स्थानीयों की मदद से घायलों को निकालने में सहयोग किया.