हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बेरीपड़ाव स्थित एक मकान में छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से ₹97,400 की नकदी भी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि सभी जुआरी बेरीपड़ाव के आसपास के रहने वाले हैं.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से बेरीपड़ाव स्थित एक मकान में जुआ चल रहा है, जिसके बाद एसओजी और पुलिस द्वारा कार्रवाई कराई गई. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम 259 ,270 आईपीसी और धारा 51 आपदा प्रबंधन के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- देहरादून और ऋषिकेश मेयर समेत 27 लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस ली गई
चोरी की बाइक बरामद
रामनगर के पीरुमदारा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. बता दें, कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में बिना मास्क, बिना हेलमेट के चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने शक होने से पर एक शख्स को रोका. रोकने के बाद पुलिस ने अभियुक्त से मोटरसाइकिल से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, जिस पर वह दस्तावेज नहीं दिखा पाया. पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर सख्ती के साथ पूछताछ की तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है, जो 28 मई की रात मोहल्ला कॉर्बेट नगर रामनगर से चोरी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.