हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार को 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शिरकत की. वहीं, इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में 39 लोगों को यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल और 6 लोगों को स्पॉन्सर्ड गोल्ड मेडल और तीन लोगों को चांसलर गोल्ड मेडल से नवाजा.
इस मौके पर सात बार एवरेस्ट फतह करने वाले बीएसएफ कमांडेंट लव राज सिंह धर्मशक्तु और पौड़ी के किसान विद्या दत्त शर्मा को मानद उपाधि प्रदान की गई. 5वें दीक्षांत समारोह में करीब दो हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. इस दीक्षांत समारोह में सबसे बड़ी बात ये रही कि किसानों के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देने वाले पौड़ी के किसान विद्यादत्त शर्मा और 7 बार एवरेस्ट फतह करने वाले बीएसएफ कमांडेंट पदमश्री लव राज सिंह धर्मशक्तु को मानद की उपाधि प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें: रावत Vs रावत की 'ठंड' वॉर जारी, हरदा के 'गेंठी' का त्रिवेंद्र ने यूं दिया जवाब
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का विस्तृत 3 सालों में 5वां दीक्षांत समारोह होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि को दर्शा रहा है. साथ ही ये उम्मीद की जानी चाहिए कि जिस तरह से मुक्त विश्वविद्यालय रोजगार परक विषय के जरिये छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. उससे आने वाले समय में छात्र-छात्राएं उत्तराखंड के लिए अनेक विषय पर बहुत अच्छा काम करेंगे.
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं आने वाले समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका इस देश और प्रदेश के विकास में निभाएंगे. साथ ही इस मौके पर समाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दो लोगों को मानद उपाधि प्रदान की गई है, इससे छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने का मिलेगा.