नैनीताल: घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल में 54वां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि नौसेना के कोमोडोर एसएसमल उपस्थित रहे. इस मौके पर छात्रों ने मार्च पास्ट, जिमनास्टिक और बैंड के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
स्कूल की प्रधानाचार्य कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं कार्यक्रम में छात्रों ने मार्च पास्ट, योगा, कराटे, जिमनास्टिक, लेजियम और मास पीटी जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं.
पढ़ें- हेमकुंड साहिब जाने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन
इस दौरान मुख्य अतिथि एसएसमल ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कृत छात्रों में रितेश सिंह, अमन सैफी, अर्पित चौहान, अखिल खोलिया, मोहित कुमार, ललित पपोला और शशि शेखर है.
बता दे, नैनीताल का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल देश के सबसे बेहतरीन सैनिक स्कूलों में शुमार है. इस स्कूल से हर साल करीब 10 बच्चों का एनडीए, आईएमए में चयन होता है. उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि इस स्कूल से अब तक सबसे ज्यादा एनडीए और आईएमए में चयन किया गया है. इसके लिए इस स्कूल को बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी से भी नवाजा गया है.