रामनगर: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. 19 मई को दिल्ली मंडावली से काशीपुर पिरूमदारा लौटे 33 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया. इसके साथ ही प्रशासन युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने की कारवाई कर रहा है. वहीं रामनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है.
बता दें कि, रामनगर के पिरूमदारा निवासी 33 वर्षीय युवक 19 मई को अपने वाहन से काशीपुर होते हुए अपने घर पहुंचा था. जिसके बाद युवक का स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21मई को सैंपल लेकर शमसार में क्वारंटाइन किया गया था. वहीं युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी भेजा जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 160 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, चंपावत में 7 में हुई संक्रमण की पुष्टि
वहीं डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि युवक 19 मई को दिल्ली मंडावली से अपने घर पहुंचा था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के संपर्क में आए सभी लोगों को चिंहित कर क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है.