हल्द्वानी: सुशीला तिवारी कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से कोरोना के 210 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जबकि वर्तमान में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 5 मरीजों की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ डॉक्टरों ने इस महामारी में अपना विशेष योगदान दिया है. डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए कोरोना मरीजों का इलाज किया है.
पढ़े- कोरोना इफेक्ट: राजाजी टाइगर रिजर्व में पसरा सन्नाटा, लगातार हो रहा घाटा
उन्होंने बताया की सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अभी तक 210 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 17 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 5 मरीज गंभीर स्थिति में हैं. गंभीर स्थिति वाले मरीज कैंसर, किडनी सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं.
पढ़े- कोविड ने बढ़ाई सोने की चमक: क्या आपको निवेश करना चाहिए?
वहीं, प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक महामारी के दौरान पहुंचने वाले कोरोना मरीज ठीक होकर जब अस्पताल से गए तो उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था की भी खूब सराहना की है, साथ ही अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मेडिकल स्टाफ को पूरा सहयोग दे रहे हैं.