रामनगर: देश को हरा भरा व स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वच्छ भारत मिशन योजना का पूरे देश में क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत रामनगर शहर में नगर पालिका की ओर से 206 शौचालय बनाये गए हैं.
अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के प्रयास यह रहे हैं कि जिनके पास अपने स्वयं के शौचालय नहीं हैं, उनको शौचालय उपलब्ध कराए जाएं. इसके लिए उनको शौचालय बनाने के लिए ₹12 हजार दिए जाते हैं.
पढ़ें- Corona Effect: गणेश चतुर्थी पर मूषक को वैक्सीन लगाते दिखे गणपति
भारत त्रिपाठी ने बताया कि 2015 से अबतक 206 लाभार्थियों को शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि आवंटित की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इसका मूल उद्देश्य यह है कि हमारा पर्यावरण किसी प्रकार से दूषित न हो, लोग खुले में शौच ना जाएं.