हल्द्वानीः विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का 15वां दल दिल्ली से काठगोदाम पहुंचा. जहां पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में उनका पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया. साथ ही सभी यात्रियों को कुमाऊंनी भोज भी कराया गया. जिसके बाद दल अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गया है. वहीं, दिल्ली में वीजा प्रक्रिया के चलते दल करीब एक घंटे देरी से काठगोदाम पहुंचा.
कैलाश मानसरोवर यात्रा का 15वां दल बुधवार को काठगोदाम कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. इस दौरान कुमाऊंनी रीति-रिवाज के साथ सभी यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद हर-हर महादेव के जयकारे के साथ अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए. यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस यात्रा दल में कुल 55 यात्री शामिल हैं. जिसमें 44 पुरुष और 11 महिलाएं हैं. इस दल में 2 यात्री उत्तराखंड के भी शामिल हैं.
ये भी पढे़ंः उत्तराखड: अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी रोटा वायरस वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के द्वारा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले से तिलमिलाया चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था. विदेश मंत्रालय से वार्ता होने के बाद चीन ने यात्रियों को वीजा जारी किया. वीजा में देरी के चलते यात्रियों को परेशानी भी उठानी पड़ी. जिससे यात्रा दल करीब 1 घंटे देरी से काठगोदाम पहुंचा.