रामनगरः भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने रामनगर के 12 वर्षीय सनी कश्यप का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 के लिए चयन किया है. सनी ने 9 अगस्त 2020 को रामनगर की उफनती कोसी नदी में डूब रहे 22 साल के रवि कश्यप की जान बचाई थी.
बुधवार रात ईटीवी भारत की टीम राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित सनी कश्यप के घर पहुंची, उस वक्त सनी के परिवारवालों को भी सनी की उपलब्धि की जानकारी नहीं थी. जब परिवार को ये जानकारी मिली तो वे खुशी से फूले नहीं समाए. उन्होंने ईटीवी भारत का भी धन्यवाद किया.
पढ़ेंः महाकुंभ मेले में संतों का पहला नगर प्रवेश कल, बैंड बाजे के साथ छावनी में करेंगे प्रवेश
बता दें कि 9 अगस्त 2020 को रामनगर के कोसी नदी के नए पुल से रवि कश्यप ने नदी में छलांग लगा दी थी. तभी पास में ही खड़े सनी ने कोई परवाह किए बगैर उफनती कोसी नदी में छलांग लगा ली और रवि को नदी से बाहर निकाला. सनी की इस दिलेरी पर कई सामाजिक संगठन उसे सम्मानित कर चुके हैं. क्षेत्र के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और राजस्व विभाग के ताराचंद घिल्डियाल भी उसे सम्मानित कर चुके हैं.
आठवीं कक्षा का छात्र है सनी
निर्धनता के बीच सनी अपने परिवार के साथ एक किराए के कमरे में रहता है. सनी का एक भाई सागर कश्यप किसी दुकान में काम करता है. जबकि उसकी मां माया लोगों के घरों में चूल्हा और बर्तन धोकर परिवार का पेट पालती है. सनी के पिता बट्टू लाल कश्यप की 9 साल पहले लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. सनी अभी रामनगर के बंबाघेर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 8वीं कक्षा का छात्र है.