नैनीतालः रुद्रपुर से हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हो रही देरी और खस्ताहाल हाईवे को लेकर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था पर डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही कार्यदायी संस्था सद्भाव कंपनी को राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बता दें कि पिछले कई सालों से रुद्रपुर से हल्द्वानी राजमार्ग का निर्माण चल रहा है. इस अनुबंध के मुताबिक, इस राजमार्ग का निर्माण कार्य 2017 में पूरा हो जाना था. लेकिन तयसीमा के दो साल बीत जाने के बाद कार्यदायी संस्था ने इस काम को पूरा नहीं किया है. ऐसे में राजमार्ग की स्थिति बदहाल बनी हुई है. जिसके चलते आए दिन राजमार्ग पर हादसे हो रहे हैं.
वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश के पर निर्माण संस्था सद्भाव कंपनी पर डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. जिला अधिकारी सविन बंसल ने कंपनी को जल्द निर्माण कार्य में तेजी लाने और सड़क को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए हैं.