ETV Bharat / state

घर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़की के साथ हरिद्वार में हुआ रेप, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद - हवस का शिकार बनाया

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. लड़की को परिजनों ने डाटा था, जिसके बाद वो घर से भाग गई थी. इसी बीच एक युवक बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और होटल में उसके साथ रेप किया. पुलिस ने लड़की को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद किया है.

rape
rape
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:43 AM IST

लक्सर: बीते रविवार को परिजनों की डाट से गुस्सा होकर घर से भागी नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया (Laksar missing girl found from delhi) है, लेकिन इस दौरान हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया (Youth rape minor girl). पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया (rape minor girl) है.

पुलिस ने बताया कि लड़की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहती है. बीते रविवार को पिता ने किसी बात पर लड़की को डाट दिया था, जिससे नाराज होकर लड़की घर छोड़कर चली गई. परिजनों ने उसे इधर उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसके बारे में कही से भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजन सीधे लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
पढ़ें- रुड़की में वृद्धा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसी बीच दिल्ली रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने लक्सर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और जानकारी दी कि लापता किशोरी दिल्ली जीआरपी थाने में मौजूद है. जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस दिल्ली पहुंची और किशोरी को लक्सर लेकर आई. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह घर से भागकर ट्रेन से हरिद्वार गई थी. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उसे एक युवक मिला. युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और हरिद्वार के एक होटल में ले गया, जहां युवक ने उसके साथ रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक इसके बाद युवक ट्रेन से उसे दिल्ली लेकर गया, इसके बाद युवक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे बैठा कर युवक गायब हो गया. रेलवे स्टेशन पर किशोरी को अकेले बैठा देख यहां गश्त कर रहे जीआरपी के जवानों ने शक होने पर किशोरी से पूछताछ की, तो उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी, जिस पर पुलिसकर्मी किशोरी को लेकर जीआरपी थाने पहुंचे और जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी.
पढ़ें- ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, फर्जी कागजात से बनवाया था भारतीय पासपोर्ट

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर किशोरी को लेने के लिए पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया था. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक किशोरी के साथ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि किशोरी ने युवक के फोन से अपनी मां को फोन किया था, जिस पर युवक का नंबर किशोरी की मां के मोबाइल फोन में आ गया था. मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. आरोपित युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लक्सर: बीते रविवार को परिजनों की डाट से गुस्सा होकर घर से भागी नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया (Laksar missing girl found from delhi) है, लेकिन इस दौरान हरिद्वार में एक व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया (Youth rape minor girl). पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया (rape minor girl) है.

पुलिस ने बताया कि लड़की लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहती है. बीते रविवार को पिता ने किसी बात पर लड़की को डाट दिया था, जिससे नाराज होकर लड़की घर छोड़कर चली गई. परिजनों ने उसे इधर उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसके बारे में कही से भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजन सीधे लक्सर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर लड़की की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.
पढ़ें- रुड़की में वृद्धा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसी बीच दिल्ली रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने लक्सर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और जानकारी दी कि लापता किशोरी दिल्ली जीआरपी थाने में मौजूद है. जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस दिल्ली पहुंची और किशोरी को लक्सर लेकर आई. पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह घर से भागकर ट्रेन से हरिद्वार गई थी. हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उसे एक युवक मिला. युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और हरिद्वार के एक होटल में ले गया, जहां युवक ने उसके साथ रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक इसके बाद युवक ट्रेन से उसे दिल्ली लेकर गया, इसके बाद युवक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे बैठा कर युवक गायब हो गया. रेलवे स्टेशन पर किशोरी को अकेले बैठा देख यहां गश्त कर रहे जीआरपी के जवानों ने शक होने पर किशोरी से पूछताछ की, तो उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी, जिस पर पुलिसकर्मी किशोरी को लेकर जीआरपी थाने पहुंचे और जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी.
पढ़ें- ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, फर्जी कागजात से बनवाया था भारतीय पासपोर्ट

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर किशोरी को लेने के लिए पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया था. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक किशोरी के साथ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि किशोरी ने युवक के फोन से अपनी मां को फोन किया था, जिस पर युवक का नंबर किशोरी की मां के मोबाइल फोन में आ गया था. मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. आरोपित युवक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.