रुड़की: एक युवक ने गंगनहर में अचानक छलांग लगा दी, जिसके बाद पुल पर लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों बताया कि युवक पर 1 लाख रुपए से भरा थैला छीनकर भागने का आरोप है. युवक तैरता हुआ रेलवे पुल के पास पहुंचा और लटक रही रस्सी के सहारे नहर के बीचों-बीच रुक गया. काफी देर तक चले ड्रामे के बाद युवक नहर से बाहर निकला, तभी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उससे पूछताछ करने के लिए उसे कोतवाली लेकर चले गए.
जानकारी के मुताबिक ये घटना शाम 4 बजे है, जब एक युवक गणेशपुर पुल पर से अचानक छलांग लगाकर गंगनहर में कूद गया. ये नजारा देख पास में ही खड़े पुलिस कर्मियों और कुछ लोग दौड़ पड़े. उस समय में लोगों में चर्चा चल रही थी कि युवक 1 लाख रुपए से भरा थैला छीनकर भागा है. युवक करीब 15 मिनट तक रेलवे लाइन पुल के पास लटक रही रस्सी को पकड़ कर गंगनहर के बीचों-बीच लटका रहा.
ये भी पढ़ें: CM धामी के घर खुशी का माहौल, मां बोली- सपना हुआ पूरा, पत्नी ने कहा, गौरवान्वित हुए
पुलिस कर्मियों के वहां से चले जाने के थोड़ी देर बाद युवक नहर से बाहर निकला. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी गिरफ्तर में ले लिया. इस दौरान युवक ये कहकर जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा कि पुलिसकर्मी उसे मार डालेंगे. इस ड्रामे के बाद पुलिसकर्मी उसे किसी तरह ई रिक्शा में बैठाकर गंगनहर कोतवाली लेकर गए. पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी. कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक का नाम शाहरुख है, जो टोडा कल्याणपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना और युवाओं को रोजगार देना सरकार का लक्ष्य'
वहीं कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था, जैसे ही पुलिसकर्मी गणेशपुर पुल के पास उसे पकड़ने के लिए दौड़े, डर के मारे उसने गंगनहर में छलांग लगा दी. फिलहाल युवक को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.