रुड़की: दोस्त संग गंगनहर नहाने गया एक युवक आपसी शर्त में गंगनहर पार करने का प्रयास करने लगा, लेकिन जब युवक बीच में पहुंचा तो वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया. सूचना पर जल पुलिस और गोताखोरों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, युवक के परिजनों ने गंगनहर में उसके डूबने की तहरीर पुलिस को दी. मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: पति को प्रेमिका के साथ देख महिला ने खोया आपा, सड़क पर ही उतारा आशिकी का भूत
मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय मोहित पाल पुत्र देवी सिंह, निवासी मोहनपुरा रुड़की अपने कुछ साथियों के साथ गंगनहर में नहाने गया था. जहां नहाते समय वह अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाकर गंगनहर को तैरकर पार करने लगा. जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, जल पुलिस और गोताखोर ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका अभीतक कुछ पता नहीं चल सका.