रुड़की: हरिद्वार के रुड़की के नन्हेडा गांव में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहे एक शख्स की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक का शव करंट लगने के बाद पेड़ पर ही लटका रहा जिसको एक घंटे के बाद जेसीबी मशीन द्वारा उतारा गया.
बुधवार को रुड़की में यूपी के सहारनपुर के बिहारीगढ़ का रहने वाला राहुल की करंट लगने से मौत हो गई. राहुल नन्हेडा गांव के एक पेड़ में लकड़ी तोड़ने चढ़ा था. इस दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. करंट लगने के बाद युवक का शव एक घंटे तक पेड़ पर ही लटका रहा. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ेंः पढ़ने की उम्र में ड्रग तस्कर बना 19 साल का शोएब, 9 किलो गांजा समेत अरेस्ट
घटना के एक घंटे बाद जेसीबी मशीन से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. जानकारी के मुताबिक राहुल नन्हेडा गांव में मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.