रुड़की: बरहमपुर गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने मौके पर ऊर्जा निगम के ठेकेदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.
ग्रामीणों ने लगाया कि ऊर्जा निगम के ठेकेदार ने बिना शटडाउन किये ही युवक को लाइन पर चढ़ा दिया. जिससे यह हादसा हुआ. मृतक लियाकत केलहनपुर गांव का रहने वाला था,जो मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
पढ़ें- सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध
बता दें कि रुड़की के ब्रह्मपुर गांव में हाईटेंशन लाइन खराब होने की सूचना पर ऊर्जा निगम का ठेकेदार ने बिजली का काम करने वाले लियाकत को बुलाया. जिसके बाद उसे हाईटेंशन लाइन पर चढ़ने को कहा गया. जैसे ही वह हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा वैसे ही वह करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध
जिसके बाद लोगों ने ऊर्जा निगम के ठेकेदार के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. घटना के बाद ग्रामीण बिजली घर पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने बिजली घर से होने वाली सप्लाई को भी बंद कर दिया है. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए बिजली घर पर पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है. वहीं, ग्रामीण मृतक के परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.