ETV Bharat / state

गेट में फंसकर घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत, CCTV ने खोली गेटमैन की लापरवाही - लापरवाही से युवक की जान

हरिद्वार में मजह एक लापरवाही से युवक की जान चली गई है. यहां एक कंपनी में जनरेटर की सर्विस करने जाते वक्त युवक गेट में फंस गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गेटमैन ने समय से पहले ही इलेक्ट्रिक गेट को बंद कर दिया था.

youth died due to gateman negligence
गेट में फंसकर युवक की मौत
author img

By

Published : May 15, 2022, 2:09 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:21 PM IST

हरिद्वारः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी के गेटमैन की लापरवाही नजर आ रही है. जहां कंपनी में सर्विस देने गए एक युवक गेट में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, मंडावर बिजनौर निवासी गणेश सिंह ने थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका बेटा कपिल कुमार हाल निवासी गंगा नगरी करौली शिवालिक नगर बीती 6 मई को सिडकुल स्थित रेनबो पैकेजिंग में जनरेटर की सर्विस करने गया था. इस दौरान वो फैक्ट्री में प्रवेश कर ही रहा था कि कंपनी का गेट अचानक बंद हो गया. जिसके बीच में आकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

वहीं, आनन-फानन में उसे सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद बीती 12 मई की रात उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पिता की तहरीर पर 14 मई को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

CCTV से पकड़ी गई लापरवाहीः मामले में 15 मई को मौत की असल वजह जानने के लिए कंपनी में लगे सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें युवक गेट के बीच में फंसा हुआ साफ नजर आ गया. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसमें कंपनी कर्मी की लापरवाही है. जिसने समय से पहले ही हाइड्रोलिक गेट को बंद कर दिया. जिसके बीच में फंस कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई.

हरिद्वारः औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में स्थित एक कंपनी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी के गेटमैन की लापरवाही नजर आ रही है. जहां कंपनी में सर्विस देने गए एक युवक गेट में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसने बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, मंडावर बिजनौर निवासी गणेश सिंह ने थाने में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उसका बेटा कपिल कुमार हाल निवासी गंगा नगरी करौली शिवालिक नगर बीती 6 मई को सिडकुल स्थित रेनबो पैकेजिंग में जनरेटर की सर्विस करने गया था. इस दौरान वो फैक्ट्री में प्रवेश कर ही रहा था कि कंपनी का गेट अचानक बंद हो गया. जिसके बीच में आकर वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः जीजा और बहन की मदद से प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

वहीं, आनन-फानन में उसे सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद बीती 12 मई की रात उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पिता की तहरीर पर 14 मई को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

CCTV से पकड़ी गई लापरवाहीः मामले में 15 मई को मौत की असल वजह जानने के लिए कंपनी में लगे सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें युवक गेट के बीच में फंसा हुआ साफ नजर आ गया. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इसमें कंपनी कर्मी की लापरवाही है. जिसने समय से पहले ही हाइड्रोलिक गेट को बंद कर दिया. जिसके बीच में फंस कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई.

Last Updated : May 17, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.