ETV Bharat / state

लक्सर: मांग पूरी न होने पर पानी की टंकी पर चढ़े युवक, आश्वासन के बाद उतरे नीचे - Laksar SDM Vaibhav Gupta

राजकीय महाविद्यालय लक्सर (Laksar Govt degree college) का नाम बदलने को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत हैं. वहीं, मांग पूरी न होने पर कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए.

Luxor
मांग पूरी न होने पर पानी की टंकी पर चढ़े युवक
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 2:04 PM IST

लक्सर: राजकीय महाविद्यालय लक्सर (Laksar Govt degree college) का नाम बदलने को लेकर ग्रामीण मुखर हैं और पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, मांग पूरी न होने पर कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण टंकी से उतरे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली.

खानपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन के सुध न लेने पर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध करने लगे. जैसे ही पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर टंकी पर युवकों को नीचे उतरने के लिए मिन्नतें की. आश्वासन दिए जाने के बाद युवक टंकी से नीचे उतरे. साथ ही युवकों ने मांग न पूरी होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.

पढ़ें-शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस

एसडीएम वैभव गुप्ता (Laksar SDM Vaibhav Gupta) के निर्देश पर तहसीलदार मुकेश चंद रमोला और खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि महाविद्यालय का नाम बदले जाने का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर वो करीब एक माह से वह आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं, तहसीलदार ज्ञापन लेकर उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

लक्सर: राजकीय महाविद्यालय लक्सर (Laksar Govt degree college) का नाम बदलने को लेकर ग्रामीण मुखर हैं और पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, मांग पूरी न होने पर कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण टंकी से उतरे. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली.

खानपुर में राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला का नाम बदले जाने की मांग को लेकर ग्रामीण पांच दिसंबर से धरने पर बैठे हैं. वहीं, शासन-प्रशासन के सुध न लेने पर दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध करने लगे. जैसे ही पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिली, मौके पर पहुंचकर टंकी पर युवकों को नीचे उतरने के लिए मिन्नतें की. आश्वासन दिए जाने के बाद युवक टंकी से नीचे उतरे. साथ ही युवकों ने मांग न पूरी होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी.

पढ़ें-शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस

एसडीएम वैभव गुप्ता (Laksar SDM Vaibhav Gupta) के निर्देश पर तहसीलदार मुकेश चंद रमोला और खानपुर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि महाविद्यालय का नाम बदले जाने का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर वो करीब एक माह से वह आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. वहीं, तहसीलदार ज्ञापन लेकर उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.