ETV Bharat / state

लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका - रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

लक्सर में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. शव की पहचान अंकित के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि युवक परिजनों की डांट से नाराज होकर बीती रात घर से चला गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 12:26 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव (Dead body of youth found on railway track) मिलने से सनसनी मच गई. लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है, जो कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

घटना की जानकारी तब पता चला जब सुबह कंट्रोल रूम पर किसी ने पुलिस को फोन करके बताया कि लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है.
ये भी पढ़ेंः नाम बदलकर दानिश ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया, रेप कर बनाया वीडियो, गिरफ्तार

लक्सर के कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युवक परिजनों की डांट से नाराज था और बीती रात नाराज होकर कहीं चला गया था. फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले को आत्महत्या के रूप से देख रही है.

हरिद्वार में तीन गिरफ्तार: यात्री बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है लेकिन इसके बावजूद जेब कतरों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में यात्रियों की जेब काटने व सामान चोरी करने की योजना बना रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल गश्त करते हुए सीसीआर चौक पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि रोड़ीबेलवाला में रिक्शा स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी की आड़ में बैठे तीन युवक घाटों पर चोरी की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से तीन आरोपितों खैरी निवासी गांव बरीवाला जिला मुक्तसर पंजाब, अजय निवासी सीमापुरी दिल्ली व पीताम्बर निवासी धोबीघाट बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से तेज धार वाले तीन पेपर कटर भी बरामद हुए. आरोपितों ने बताया की वह टोली बनाकर घाटों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जेब काटकर चोरी करते हैं और चोरी का माल आपस में बराबर-बराबर बांटते हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों से पूर्व में की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव (Dead body of youth found on railway track) मिलने से सनसनी मच गई. लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है, जो कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

घटना की जानकारी तब पता चला जब सुबह कंट्रोल रूम पर किसी ने पुलिस को फोन करके बताया कि लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग अकोढा खुर्द और कुड़ी नेतवाला गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अंकित पुत्र जोगेंद्र के रूप में हुई है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही अकोढा खुर्द गांव का निवासी है.
ये भी पढ़ेंः नाम बदलकर दानिश ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया, रेप कर बनाया वीडियो, गिरफ्तार

लक्सर के कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युवक परिजनों की डांट से नाराज था और बीती रात नाराज होकर कहीं चला गया था. फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले को आत्महत्या के रूप से देख रही है.

हरिद्वार में तीन गिरफ्तार: यात्री बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है लेकिन इसके बावजूद जेब कतरों और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामले में रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में यात्रियों की जेब काटने व सामान चोरी करने की योजना बना रहे तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल गश्त करते हुए सीसीआर चौक पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि रोड़ीबेलवाला में रिक्शा स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी की आड़ में बैठे तीन युवक घाटों पर चोरी की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से तीन आरोपितों खैरी निवासी गांव बरीवाला जिला मुक्तसर पंजाब, अजय निवासी सीमापुरी दिल्ली व पीताम्बर निवासी धोबीघाट बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से तेज धार वाले तीन पेपर कटर भी बरामद हुए. आरोपितों ने बताया की वह टोली बनाकर घाटों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जेब काटकर चोरी करते हैं और चोरी का माल आपस में बराबर-बराबर बांटते हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों से पूर्व में की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.