ETV Bharat / state

रुड़की में डांस करते समय फट गई युवक की पेंट, मजाक उड़ाने पर जमकर धुना

रुड़की में शादी समारोह में डांस करते समय युवक की पेंट फट गई. तभी कुछ युवकों ने उसकी जमकर खिल्लियां उड़ाई. जो उसे नागवार गुजरा और गांव लौटने पर युवक ने मजाक उड़ाने वालों की जमकर धुनाई कर दी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है.

pant torn fight roorkee
पेंट फटी
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:41 AM IST

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है मामला शादी समारोह में एक मजाक से शुरू हुआ था. साथ ही विवाद के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को टांडा भनेड़ा गांव से एक युवक की बारात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गई थी. बारात में डांस करते हुए एक युवक की पेंट फट गई. पेंट फटने पर युवक के परिवार के एक व्यक्ति ने उसकी मजाक उड़ाई. जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. उस समय तो मामला कहासुनी के बाद शांत करा दिया गया. बताया जा रहा है कि बारात के गांव वापस आने पर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया.

ये भी पढ़ेंः तांत्रिक ने विधवा महिला से ठगे 40 लाख रुपए, केस दर्ज

आरेाप है कि एक पक्ष ने गांव के ही अरशद के सिर में डंडे से हमला कर दिया. जिसमें अरशद घायल हो गया. जिसे आनन फानन में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गांव में फायरिंग की भी की गई. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ है. फायरिंग की घटना से उन्होंने इंकार कर दिया है.

रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है मामला शादी समारोह में एक मजाक से शुरू हुआ था. साथ ही विवाद के दौरान फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को टांडा भनेड़ा गांव से एक युवक की बारात झबरेड़ा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में गई थी. बारात में डांस करते हुए एक युवक की पेंट फट गई. पेंट फटने पर युवक के परिवार के एक व्यक्ति ने उसकी मजाक उड़ाई. जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. उस समय तो मामला कहासुनी के बाद शांत करा दिया गया. बताया जा रहा है कि बारात के गांव वापस आने पर दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया.

ये भी पढ़ेंः तांत्रिक ने विधवा महिला से ठगे 40 लाख रुपए, केस दर्ज

आरेाप है कि एक पक्ष ने गांव के ही अरशद के सिर में डंडे से हमला कर दिया. जिसमें अरशद घायल हो गया. जिसे आनन फानन में रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गांव में फायरिंग की भी की गई. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ है. फायरिंग की घटना से उन्होंने इंकार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.