लक्सर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अक्षय पंवार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव निवासी जावेद अली ने इंटरनेट पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फोटो गाली गलौच करते हुए अश्लील वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.
पढे़ं- देवभूमि के इन तीन मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, महानिर्वाणी अखाड़े ने महिलाओं और युवतियों से की विशेष अपील
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का मोबाइल परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा गया है.
पढे़ं- देवभूमि में अवैध धार्मिक स्थलों पर चलने वाले बुलडोजर को माफियाओं से डर! 'लैंड जिहाद' तक सीमित धाकड़ धामी का 'पंजा'
कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल बिगड़ने वालाें पर कड़ी नजर रखी जा रही है. माहौल खराब करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा किसी के भी द्वारा यदि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
पढे़ं- उमेश कुमार Vs चैंपियन: फिर से भिड़े सोशल मीडिया के 'शेर', बात गंगा में फेंकने और थप्पड़ मारने तक पहुंची