हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में अपने दोनों बेटे दिवाकर और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया. यज्ञोपवीत संस्कार तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा कराया गया. कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया था. कार्यक्रम में सिर्फ सीएम धामी और उसकी पत्नी गीता धामी के साथ ही उनकी माता शामिल रहीं. कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण भी सीएम धामी के साथ दिखाई दिए. वहीं कार्यक्रम की भनक भाजपा के किसी भी नेता को नहीं लगी. मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं थी.
गोपनीय रखा गया सीएम धामी का कार्यक्रम: गौर हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित गोपनीय ढंग से शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे. यहां आज सुबह गंगा घाट पर उनके छोटे पुत्र दिवाकर धामी और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रहे. इस दौरान घर के लोग ही कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री धामी दोनों पुत्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराकर देहरादून के लिए रवाना हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक किसी भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नहीं लगी.
पढ़ें-National Highway Work: अधूरे काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, फटकार लगाई तो बगलें झांकता दिखा अफसर
सीएम धामी के दोनों बेटों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार: जानकारी लेने पर प्रोटोकॉल से जुड़े एक अधिकारी ने इससे अनभिज्ञता जताई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित बीते देर रात हरिद्वार के डामकोठी नंबर 3 पहुंचे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को बहुत गोपनीय रखा गया. जिसकी जानकारी किसी भाजपा नेता या मुख्यमंत्री के समर्थकों को नहीं दी गई.
आज सुबह सवेरे ही डाम कोठी के घाट पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा मुख्यमंत्री के दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार पूरे विधि विधान के साथ कराया गया. इस मौके पर उनके साथ गीता पुष्कर धामी के साथ साथ मुख्यमंत्री की माता भी साथ रहीं.