ETV Bharat / state

बेटे को स्टार बनाने के लिए पिता ने लिया करियर से 'पंगा', कंगना रनौत का बेटा बनकर हुआ फेमस

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:26 AM IST

हरिद्वार के लक्सर में जन्मे 10 वर्षीय यज्ञ भसीन 24 जनवरी को रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म पंगा में नजर आएंगे. फिल्म में यज्ञ कंगना रानौत के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

Yagya Bhasin  news
Yagya Bhasin news

लक्सर: जिंदगी में पंगा वही लेते हैं जो कुछ करने के सपने देखते हैं. यह एक फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि यज्ञ के जीवन की कहानी भी है. यज्ञ के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने बहुत बड़ा जोखिम उठाया. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया और बेटे को लेकर मुंबई पहुंच गए 2 साल तक संघर्ष करने के बाद उनको सफलता मिल ही गई. यज्ञ एक्टर बन गए. यज्ञ की पहली फिल्म 24 जनवरी 2020 यानी कल रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड फिल्म 'पंगा' में अभिनय करते नजर आएंगे लक्सर के 10 वर्षीय यज्ञ भसीन

बता दें कि यज्ञ के पिता दीपक भसीन उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के लकसर के रहने वाले हैं. यज्ञ के पिता नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे. जब बेटे ने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की उन्होंने अपने बेटे की काबिलियत भांप ली. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई पहुंच गए. वहां पर उन्होंने बेटे को एक्टर बनाने के लिए संघर्ष किया. उनका संघर्ष रंग लाया. बेटे को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिला. यज्ञ 'मेरे साईं' के अलावा 'सीआईडी', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कृष्णा चली लंदन' में भी काम कर चुके हैं. अब यज्ञ 24 जनवरी को कंगना के बेटे के रोल में नजर आएंगे.

Yagya Bhasin  news
यज्ञ भसीन

यज्ञ का जन्म उत्तराखंड के लक्सर में 16 अगस्त 2009 को हुआ था. यज्ञ की प्रारंभिक शिक्षा भी उत्तराखंड में हुई और आगे की पढ़ाई अब मुंबई में कर रहे हैं. यज्ञ इस समय कक्षा 5 में पढ़ते हैं. अभिनय और पढ़ाई के बीच यज्ञ आसानी से समांजस्य बना लेते हैं. जिस तरह से वह अभिनय को लेकर उत्सुक हैं. उसी तरह अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं. यज्ञ अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. जब भी उन्हें शूटिंग के बीच में समय मिलता है तो अपना असाइनमेंट पूरा करते हैं.

Yagya Bhasin  news
यज्ञ भसीन अपने माता-पिता के साथ.

पढ़ें- अब पलायन रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार करेगी माइग्रेशन मिटीगेशन फंड प्लान पर काम

यज्ञ का सपना है कि एक अभिनेता के रूप में लोगों के दिलों पर एक अच्छी छाप छोड़ें. यज्ञ अपनी पहली फिल्म के बारे में बताते हैं कि इस फिल्म में मैं कंगना मैम के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके लिए काफी कुछ करने के लिए था. इस फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता भी अहम किरदार में हैं.

यज्ञ के पिता दीपक भसीन ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले का जरा भी अफसोस नहीं है. दीपक भसीन एक अच्छे पिता के रूप में अपने बेटे के साथ हर समय खड़े रहते हैं. वह जिस तरह से उसके अभिनय के साथ समझौता नहीं करना चाहते. वहीं, उसकी पढ़ाई को लेकर भी कोई समझौता नहीं करते हैं.

लक्सर: जिंदगी में पंगा वही लेते हैं जो कुछ करने के सपने देखते हैं. यह एक फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि यज्ञ के जीवन की कहानी भी है. यज्ञ के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने बहुत बड़ा जोखिम उठाया. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिया और बेटे को लेकर मुंबई पहुंच गए 2 साल तक संघर्ष करने के बाद उनको सफलता मिल ही गई. यज्ञ एक्टर बन गए. यज्ञ की पहली फिल्म 24 जनवरी 2020 यानी कल रिलीज हो रही है.

बॉलीवुड फिल्म 'पंगा' में अभिनय करते नजर आएंगे लक्सर के 10 वर्षीय यज्ञ भसीन

बता दें कि यज्ञ के पिता दीपक भसीन उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के लकसर के रहने वाले हैं. यज्ञ के पिता नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे. जब बेटे ने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की उन्होंने अपने बेटे की काबिलियत भांप ली. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई पहुंच गए. वहां पर उन्होंने बेटे को एक्टर बनाने के लिए संघर्ष किया. उनका संघर्ष रंग लाया. बेटे को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिला. यज्ञ 'मेरे साईं' के अलावा 'सीआईडी', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कृष्णा चली लंदन' में भी काम कर चुके हैं. अब यज्ञ 24 जनवरी को कंगना के बेटे के रोल में नजर आएंगे.

Yagya Bhasin  news
यज्ञ भसीन

यज्ञ का जन्म उत्तराखंड के लक्सर में 16 अगस्त 2009 को हुआ था. यज्ञ की प्रारंभिक शिक्षा भी उत्तराखंड में हुई और आगे की पढ़ाई अब मुंबई में कर रहे हैं. यज्ञ इस समय कक्षा 5 में पढ़ते हैं. अभिनय और पढ़ाई के बीच यज्ञ आसानी से समांजस्य बना लेते हैं. जिस तरह से वह अभिनय को लेकर उत्सुक हैं. उसी तरह अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं. यज्ञ अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं. जब भी उन्हें शूटिंग के बीच में समय मिलता है तो अपना असाइनमेंट पूरा करते हैं.

Yagya Bhasin  news
यज्ञ भसीन अपने माता-पिता के साथ.

पढ़ें- अब पलायन रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार करेगी माइग्रेशन मिटीगेशन फंड प्लान पर काम

यज्ञ का सपना है कि एक अभिनेता के रूप में लोगों के दिलों पर एक अच्छी छाप छोड़ें. यज्ञ अपनी पहली फिल्म के बारे में बताते हैं कि इस फिल्म में मैं कंगना मैम के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में उनके लिए काफी कुछ करने के लिए था. इस फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता भी अहम किरदार में हैं.

यज्ञ के पिता दीपक भसीन ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले का जरा भी अफसोस नहीं है. दीपक भसीन एक अच्छे पिता के रूप में अपने बेटे के साथ हर समय खड़े रहते हैं. वह जिस तरह से उसके अभिनय के साथ समझौता नहीं करना चाहते. वहीं, उसकी पढ़ाई को लेकर भी कोई समझौता नहीं करते हैं.

Intro:लोकेशन --लक्सर उत्तराखंड
संवादाता --कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- पंगा
एंकर--लक्सर--पंगा वही लेते हैं जो जीवन में सपने देखते हैं यह एक फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि यज्ञ के जीवन की कहानी भी है यज्ञ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है यज्ञ के सपने को पूरा करने के लिए उनके पिता ने बहुत बड़ा जोखिम उठाया था उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी को इस्तीफा दिया और बेटे को लेकर मुंबई पहुंच गए 2 साल तक संघर्ष करने के बाद उनको सफलता मिल ही गई और यज्ञ एक्टर बन गए यज्ञ की पहली फिल्म 24 जनवरी 2020 को आ रही है

Body:
आपको बता दें यज्ञ के पिता दीपक भसीन उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के लकसर के रहने वाले हैं यज्ञ के पिता नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर थे जब बेटे ने एक्टर होने की इच्छा जाहिर की उन्होंने अपने बेटे के अंदर एक्टर होने की काबिलियत देखी उन्होंने अपनी नौकरी को त्याग दिया और बेटे को लेकर परिवार सहित मुंबई पहुंच गए वहां पर उन्होंने बेटे को एक्टर बनाने के लिए संघर्ष किया और उनका संघर्ष रंग लाया बेटे को छोटे पर्दे के धारावाहिक मेरे साईं से प्रवेश मिला और यज्ञ ने मेरे साई के अलावा सीआईडी तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कृष्णा चली लंदन में भी काम कर चुके हैं और अब यज्ञ 24 जनवरी को एक्टर के रूप में फिर पंगा फिल्म में नजर आएंगे यज्ञ
यज्ञ का जन्म उत्तराखंड के लकसर में 16 अगस्त 2009 को हुआ था और यज्ञ प्रारंभिक शिक्षा भी उत्तराखंड में हुई और आगे की पढ़ाई अब मुंबई में कर रहे हैं यज्ञ इस समय कक्षा 5 में पढ़ते हैं अभिनय और पढ़ाई के बीच यज्ञ आसानी से समाजस्य बना लेते हैं जिस तरह से वह अभिनय को लेकर उत्सुक है उसी तरह अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए उत्सुक है यज्ञ अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं जब भी उन्हें शूटिंग के बीच में समय मिलता है तो अपना असाइनमेंट पूरा करते हैं और पढ़ाई से संबंधित सभी कार्य पूरा करते हैं यज्ञ का सपना है कि एक अभिनेता के रूप में लोगों के दिलों पर एक अच्छी छाप छोड़ें यज्ञ अपनी पहली फिल्म के बारे में बताते हैं कि इस फिल्म में मैं कंगना मैम के बेटे की भूमिका निभा रहा हूं इस फिल्म में मेरे लिए काफी कुछ करने के लिए था कंगना मैडम ने मुझे काफी प्रेरित किया और मैं उनके साथ काम करते हुए मैं भूल गया कि मैं उनका बेटा नहीं हूं मुझे उनमें अपनी मां ही दिखती थी यह मेरी पहली फिल्म है करीब साढे 8 महीने तक मैंने उनके साथ शूटिंग की वह एक अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ बहुत अच्छी इंसान हैं इस फिल्म में कंगना के अलावा यज्ञ ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा नीना गुप्ता के साथ भी सीन किए हैं वही यज्ञ पिता दीपक भसीन बताया कि मुझे अपनी नौकरी छोड़ने के फैसले का जरा भी अफसोस नहीं है दीपक भसीन एक अच्छे पिता के रूप में अपने बेटे के साथ हर समय खड़े रहते हैं वह जिस तरह से उसके अभिनय के साथ समझौता नहीं करना चाहते वहीं उसकी पढ़ाई को लेकर भी कोई समझौता नहीं करना चाहते है अपने बेटे की पढ़ाई के बारे में शिक्षकों के संपर्क में रहते हैं और शिक्षकों से असाइनमेंट लेते रहते हैं और शूटिंग के बीच खाली समय में बेटे का असाइनमेंट पूरा कराते हैं और बेटे को हर क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं दीपक का कहना है कि मेरा बेटा एक अच्छा अभिनेता है और उसका लक्ष्य अभी बहुत दूर है उसकी सफलता की पहली सीढ़ी है आने वाले समय में सफलता उसके कदम चूमेगी Conclusion: वही यज्ञ का कहना है कि उनके एक्टर बनने में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा सहयोग है इसका श्रेय वह अपने पिता को देते हैं जोकि नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर शासित थे और बेटे का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से 2017 में त्यागपत्र दे दिया था वही दीपक भसीन का कहन है कि आप लोगों के आशीर्वाद से मेरे बेटे की पहली फिल्म पंगा आ रही है आपको उसे देखना है और पंगा लेना है और मेरे बेटे के सफल भविष्य के लिए कामना करना
बाइट-- यज्ञ बाल कलाकार
बाइट-- दीपक भसीन यज्ञ के पिता
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.