ETV Bharat / state

कर्मचारियों की सैलरी में 70 फीसदी कटौती, फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन - सैलरी प्रदर्शन

लक्सर में सैलरी कटौती को लेकर कर्मचारियों ने कैवेंडिश टायर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी 70 फीसदी सैलरी काट दी गई है.

laksar news
कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:05 PM IST

Updated : May 14, 2020, 5:24 PM IST

लक्सरः कैवेंडिश टायर फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री के कर्मचारियों का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों की 70 फीसदी सैलरी काट दी है. जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में आक्रोशित कर्मचारी फैक्ट्री गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

बता दें लॉकडाउन के चलते कैवेंडिस टायर फैक्ट्री भी बंद थी. जिसके चलते फैक्ट्री को लॉस में दिखाकर फैक्ट्री प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की सैलरी का 70 फीसदी काटकर 30 फीसदी ही खाते में भेजी है. जिससे कर्मचारी गुस्से में हैं.

फैक्ट्री के कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के शुरू में ही किसी प्राइवेट कंपनी को किसी की सैलरी न काटने को कहा था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने सैलरी काट दी है. ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें पूरी सैलरी दी जाए.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: नगर पालिका ने मुर्गा बेच रहे व्यापारियों का काटा चालान

उन्होंने कहा कि ऊंचे पद पर बैठे कर्मचारियों ने अपने स्टाफ की सैलरी में से सिर्फ 10 फीसदी सैलरी काटी है. जबकि, उनकी 70 फीसदी काट ली. यह बिल्कुल गलत है. ऐसे में मजदूर आदमी कहां जाएगा? वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी कटी हुई सैलरी नहीं दी जाती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

उधर, मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि फैक्ट्री कर्मिक धरने पर बैठे हुए हैं. उनसे कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर लेबर कोर्ट जाएं. लेबर कोर्ट से जो निर्णय आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स लगाया गया है.

लक्सरः कैवेंडिश टायर फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री के कर्मचारियों का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यहां फैक्ट्री प्रबंधन ने कर्मचारियों की 70 फीसदी सैलरी काट दी है. जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में आक्रोशित कर्मचारी फैक्ट्री गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं.

फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

बता दें लॉकडाउन के चलते कैवेंडिस टायर फैक्ट्री भी बंद थी. जिसके चलते फैक्ट्री को लॉस में दिखाकर फैक्ट्री प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की सैलरी का 70 फीसदी काटकर 30 फीसदी ही खाते में भेजी है. जिससे कर्मचारी गुस्से में हैं.

फैक्ट्री के कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के शुरू में ही किसी प्राइवेट कंपनी को किसी की सैलरी न काटने को कहा था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने सैलरी काट दी है. ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें पूरी सैलरी दी जाए.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: नगर पालिका ने मुर्गा बेच रहे व्यापारियों का काटा चालान

उन्होंने कहा कि ऊंचे पद पर बैठे कर्मचारियों ने अपने स्टाफ की सैलरी में से सिर्फ 10 फीसदी सैलरी काटी है. जबकि, उनकी 70 फीसदी काट ली. यह बिल्कुल गलत है. ऐसे में मजदूर आदमी कहां जाएगा? वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी कटी हुई सैलरी नहीं दी जाती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

उधर, मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि फैक्ट्री कर्मिक धरने पर बैठे हुए हैं. उनसे कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर लेबर कोर्ट जाएं. लेबर कोर्ट से जो निर्णय आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स लगाया गया है.

Last Updated : May 14, 2020, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.