ETV Bharat / state

महिला कांवड़ यात्री को मिला भोले का आशीर्वाद, पुलिस की गाड़ी में 'शिव'कांत की प्राप्ति - बच्चे को जन्म

हरिद्वार गंगा जल लेने आई एक महिला कांवड़ यात्री ने पुलिस की गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा और बच्चो दोनों स्वस्थ हैं.

महिला ने पुलिस की गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:16 AM IST

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हरिद्वार गंगा जल लेने आई महिला ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. महिला ने बताया कि वह बच्चे की मनोकामना के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रही थी. उसकी दो बच्चियां पहले से हैं.

महिला ने पुलिस की गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म.

बता दें, दंपति यूपी के बदायूं से हरिद्वार कावंड़ लेने के लिए इसी कामना के साथ आया था उनको पुत्र की प्राप्ति हो. चूकिं उनके पहले से दो पुत्रियां है तो वे इसकी मनोकामना के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहे थे, लेकिन जब वे नमामि गंगे घाट पर थे तो गुड़िया अचानक को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया और वह चिल्लाने लगी.

जिससे वहां पर तैनात एस आई कर्मवीर ने देखा और उसे तत्काल पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर जाने लगे, लेकिन कांवड़ मेला चरम पर होने की वजह से कर्मवीर हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाए और गुड़िया ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद जच्चा-बच्चा को महिला में भर्ती कराया गया. जहां दोनों स्वस्थ हैं.

पढ़ें- शर्म हे उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली महिला की जान, कौन देगा जुड़वा नवजात को मां का प्यार?

जिस मनोकामना को लेकर रघुवीर और गुड़िया यहां से कावड़ लेकर जाने वाले थे, वो उनकी मुराद कावड़ उठाने से पहले ही पूरी हो गयी. रघुवीर और गुड़िया इसे भगवान शिव के आशीर्वाद मान रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी भगवान शिव के नाम पर शिवकांत रखा है. दोनों ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया है.

इस मामले में कप्तान जनमेजय खंडूरी का कहना है कि यह पुलिस का फर्ज है. उन्होंने कहा कि हम पब्लिक सर्वेंट हैं, बेसिकली हम अपना काम कर रहे है और इसमें अगर कोई धन्यवाद देता है तो अच्छा लगता है. भोलेनाथ का त्योहार है और भोले के त्योहार में कोई जन्म लेता है तो अगर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है. तो यह एक अच्छी बात है.

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हरिद्वार गंगा जल लेने आई महिला ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. महिला ने बताया कि वह बच्चे की मनोकामना के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रही थी. उसकी दो बच्चियां पहले से हैं.

महिला ने पुलिस की गाड़ी में दिया बच्चे को जन्म.

बता दें, दंपति यूपी के बदायूं से हरिद्वार कावंड़ लेने के लिए इसी कामना के साथ आया था उनको पुत्र की प्राप्ति हो. चूकिं उनके पहले से दो पुत्रियां है तो वे इसकी मनोकामना के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहे थे, लेकिन जब वे नमामि गंगे घाट पर थे तो गुड़िया अचानक को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया और वह चिल्लाने लगी.

जिससे वहां पर तैनात एस आई कर्मवीर ने देखा और उसे तत्काल पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर जाने लगे, लेकिन कांवड़ मेला चरम पर होने की वजह से कर्मवीर हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाए और गुड़िया ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद जच्चा-बच्चा को महिला में भर्ती कराया गया. जहां दोनों स्वस्थ हैं.

पढ़ें- शर्म हे उत्तराखंडः बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ले ली महिला की जान, कौन देगा जुड़वा नवजात को मां का प्यार?

जिस मनोकामना को लेकर रघुवीर और गुड़िया यहां से कावड़ लेकर जाने वाले थे, वो उनकी मुराद कावड़ उठाने से पहले ही पूरी हो गयी. रघुवीर और गुड़िया इसे भगवान शिव के आशीर्वाद मान रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी भगवान शिव के नाम पर शिवकांत रखा है. दोनों ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया है.

इस मामले में कप्तान जनमेजय खंडूरी का कहना है कि यह पुलिस का फर्ज है. उन्होंने कहा कि हम पब्लिक सर्वेंट हैं, बेसिकली हम अपना काम कर रहे है और इसमें अगर कोई धन्यवाद देता है तो अच्छा लगता है. भोलेनाथ का त्योहार है और भोले के त्योहार में कोई जन्म लेता है तो अगर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है. तो यह एक अच्छी बात है.

Intro:वो दंपत्ति यूपी के बदायूं से हरिद्वार कावंड़ लेने के लिए इस कामना के साथ आया था उनको पुत्र की प्राप्ति हो चूकि उनके पहले से दो पुत्रियां है तो वे इसकी मनोकामना के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहे थे मगर जब वे चण्डी घाट के नमामि गंगे घाट पर थे तो अचानक महिला गुड़िया जो गर्भवती थी कि तबियत खराब हो गयी और वह करहाने लगी जिसे वहाँ तैनात एस आई कर्मवीर ने देखा और उसे तत्काल पुलिस की गाड़ी से लेकर हॉस्पिटल ले जाने के लिए निकला मगर कावड़ मेला चरम पर होने के चलते वह हॉस्पिटल तक नही पहुच पाए और पुलिस की जीप में ही गुड़िया ने बेटे को जन्म दे दिया बाद में उसे महिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है और उनका उपचार किया जा रहा है जिस मनोकामना को लेकर रघुवीर और गुड़िया यहां से कावड़ लेकर जाने वाले थे वो उनकी मुराद कावड़ उठाने से पहले ही पूरी हो गयी और वो भी पुलिस की सतर्कता से पुलिस की जीप में वे इसे भगवान शिव के आशीर्वाद मान रहे है और उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी भगवान शिव के नाम पर शिवकांत रखा है और उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद भी कर रहे है ।
Body:कावड़ लेने आने के दौरान मन की मुराद के अनुरूप बेटे की प्राप्ति होने पर मा गुड़िया खुश है और वह कह रही है कि वो कावड़ लेने आये थे और इसकी प्राप्ति हो गयी यही कामना लेकर आये थे कि लड़का हो दो बेटी पहले से है और इसी कामना के साथ आये थे कि एक लड़का मिल जाये और कावड़ चढ़ाने के बाद मगर कावड़ चढ़ाने से पहले ही मिल गया कामना पूरी हुई है और यह गाड़ी में ही हुआ है पुलिस वालों की गाड़ी में

बाइट--गुड़िया---बच्चे की माँ

बच्चे के पिता रघुवीर का कहना है कि वे हिब्दुआ बसंत नगर जिला बंदायू से आये है कल कावड़ लेने आये थे हैं हमने गंगा भी नहाई हमने और उसके बाद कावड़ भरने गए कावड़ भरकर तैयार किया हमने और जल भर रहे थे गंगा घाट पर भरते भरते इनको परेशानी बढ़ गयी परेशानी बढ़ने के बाद हमने कावड़ वही छोड़ दी और साथ वालों से बोला कि हमारी कावड़ ले जाना गाड़ी हम पहुच नही पाए यानी पुल चण्डी घाट तक ही पहुच पाए वही पर यह बिखर गई दर्द शुरू हो गए इनके वहां पर दो पुलिस वाले आये हमारे पास उन्होंने हमारा सहयोग अच्छा किया और उसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी मंगवाई और उन्होंने इनको अपनी गाड़ी में डाला गाड़ी थोड़ी पांच दस मिनट आगे बढ़ पाई थी कि रास्ते मे ही इनके बच्चा हो गया गाड़ी में ही पुलिस वालों की गाड़ी में फिर लाने कर बाद हमे हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया हरिद्वार में कामना यही लेकर आये थे कि हमारे दो गुड़िया है और दो गुड़ियों के बीच हमे एक लड़का दे दो प्रभु तो हमारी कामना पूरी हो गयी बच्चे का नाम ही शिवकांत रखा है यह भगवान भोले के ही अवतार हैन

बाइट--रघुवीर--बच्चे के पिता

हरिद्वार के कप्तान जनमेजय खंडूरी का कहना है कि कल की बात है कि एक लेडी थी जिसकी प्रेगनेंसी लास्ट स्टेज में थी उसको हॉस्पिटल जाना था पुलिस की गाड़ी में उसको ले जाया गया जिसमें कई वही पर उस प्रेग्नेंट लेडी की डिलीवरी हो गयी पुलिस का फर्ज है और हम जो अफसर है पब्लिक सर्वेंट कहलाते है तो बेसिकली हम अपना कार्य कर रहे है और इसमें अगर कोई धन्यवाद देता हैं तो अच्छा लगता है भोले का त्योहार है और भोले के त्योहार में कोई जन्म लेता है तो अगर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है तो यह एक अच्छी बात है

बाइट--जन्मेजय खंडूरी---एसएसपी हरिद्वार
Conclusion:भगवान शिव की कावड़ लेने पहुंचे और भगवान शिव से पुत्र रत्न की प्राप्ति हो गई क्योंकि 2 बच्ची होने के बाद परिवार में बेटी की प्राप्ति की कामना को लेकर परिवार गंगाजल लेने हरिद्वार आया था अब इसे चमत्कार ही कहे की कावड़ लेने से पहले ही भगवान शिव का आशीर्वाद इस परिवार को मिल गया और बेटे ने इनके घर में जन्म ले लिया अब यह परिवार इसको भगवान शिव का ही आशीर्वाद मान रहा है और जन्म लिए बच्चे का नाम भी इन्होंने भगवान शिव के नाम पर ही रखा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.