हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हरिद्वार गंगा जल लेने आई महिला ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जच्चा और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं. महिला ने बताया कि वह बच्चे की मनोकामना के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर जा रही थी. उसकी दो बच्चियां पहले से हैं.
बता दें, दंपति यूपी के बदायूं से हरिद्वार कावंड़ लेने के लिए इसी कामना के साथ आया था उनको पुत्र की प्राप्ति हो. चूकिं उनके पहले से दो पुत्रियां है तो वे इसकी मनोकामना के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहे थे, लेकिन जब वे नमामि गंगे घाट पर थे तो गुड़िया अचानक को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया और वह चिल्लाने लगी.
जिससे वहां पर तैनात एस आई कर्मवीर ने देखा और उसे तत्काल पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर जाने लगे, लेकिन कांवड़ मेला चरम पर होने की वजह से कर्मवीर हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाए और गुड़िया ने पुलिस की गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया. उसके बाद जच्चा-बच्चा को महिला में भर्ती कराया गया. जहां दोनों स्वस्थ हैं.
जिस मनोकामना को लेकर रघुवीर और गुड़िया यहां से कावड़ लेकर जाने वाले थे, वो उनकी मुराद कावड़ उठाने से पहले ही पूरी हो गयी. रघुवीर और गुड़िया इसे भगवान शिव के आशीर्वाद मान रहे हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी भगवान शिव के नाम पर शिवकांत रखा है. दोनों ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया है.
इस मामले में कप्तान जनमेजय खंडूरी का कहना है कि यह पुलिस का फर्ज है. उन्होंने कहा कि हम पब्लिक सर्वेंट हैं, बेसिकली हम अपना काम कर रहे है और इसमें अगर कोई धन्यवाद देता है तो अच्छा लगता है. भोलेनाथ का त्योहार है और भोले के त्योहार में कोई जन्म लेता है तो अगर भगवान के नाम पर बच्चे का नाम रखा जाता है. तो यह एक अच्छी बात है.