लक्सर: एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए जबरदस्ती करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पत्नी के इनकार करने पर पति आग बबूला हो गया और उसने पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की. कुछ घंटों बाद महिला का भाई वहां पहुंचा और महिला को अपने साथ घर ले गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
पीड़िता के भाई की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने महिला के पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. महिला ने बताया कि उसका पति उससे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए कहता था, लेकिन उसके मना करते पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. बता दें कि महिला का निकाह साल 2009 में हुआ था. महिला का एक बेटा और एक बेटी है. इसके साथ ही ससुराल पक्ष पर दहेज में पांच लाख मांगने का भी आरोप है.
पढे़ं- जयंती विशेष: रेलवे स्टेशन पर दिखेगा महात्मा गांधी का जीवन दर्शन
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध के प्रयास, मारपीट, गाली गलौज और ससुराल पक्ष के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.