रुड़कीः आदर्श नगर क्षेत्र में एक महिला को अपने परिचित से पैसे उधार लेना महंगा पड़ गया. महिला का आरोप है कि उधार देने वाला व्यक्ति अब उसे धमकी दे रहा है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के आदर्श नगर निवासी एक महिला ने लॉकडाउन से पहले अपने परिचित से 1 लाख रुपए उधार लिया था. जिसके बाद लॉकडाउन लागू हो गया. लॉकडाउन के चलते महिला उधार रकम को लौटाने में नाकाम रही. जिसके बाद देनदार व्यक्ति महिला को रकम वापसी के लिए लगातार दबाव बना रहा है.
ये भी पढ़ेंः मरने के बाद भी नसीब नहीं हो रही दो गज जमीन, प्रशासन के लिए बना सिरदर्द
महिला का आरोप है कि देनदार ने भुगतान ना होने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली है, जिसकी वजह से पूरा परिवार डरा हुआ है. वहीं, सिविल लाइन कोतवाली इंचार्ज राजेश शाह का कहना है कि मामला उधार की रकम को लेकर है. महिला ने मामले में तहरीर दी है, जिसकी जांच चल रही है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.