हरिद्वारः ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला ने ऐसी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है, जो कोख में ही आपस में चिपकी हुईं थीं. जन्म के बाद बच्चियों की जीवन रक्षा के लिए डॉक्टरों ने तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है. जबकि, मां का निजी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में आज तक ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें किसी मां ने आपस में चिपके हुए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया हो, लेकिन बुधवार दोपहर सराय इलाके में रहने वाले परवेज ने अपनी गर्भवती पत्नी शीबा को सराय में स्थित ओजस अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया. रात करीब 8 बजे शीबा ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इस डिलीवरी केस में खास बात ये रही कि पैदा हुई दोनों बच्चियां पेट से आपस में पूरी तरह से जुड़ी हुई थी. दोनों की हालत सामान्य थी और वो सही से सांस भी ले रही थी.
ये भी पढ़ेंः कलयुगी मां की करतूत, बच्ची को जन्म देकर सड़क पर छोड़ा, जानिए आगे क्या हुआ?
बच्चों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल इस मामले की जानकारी एम्स ऋषिकेश को दी. जिसके बाद दोनों बच्चियों को तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टर इन बच्चियों को ऑपरेशन के जरिए अलग करने का काम करेंगे. ताकि दोनों बच्चियां भविष्य में सामान्य तौर पर अपना जीवन जी सके. पहले बच्चों की पूरी जांच की जाएगी कि दोनों को अलग करने में किसी तरह का कोई खतरा तो नहीं है. ओजस अस्पताल प्रबंधन से के मुताबिक, अस्पताल में बच्चियों की मां की हालत बिल्कुल ठीक है. ऑपरेशन के जरिए मां ने बच्चियों को जन्म दिया था. मां को अभी अस्पताल में ही उपचार के लिए रखा गया है.