ETV Bharat / state

हरिद्वार हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत - sadak hadse mein mahila ki maut

हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बाइक सवार दंपति रोडवेज बस की चपेट में आ गए, हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया.

roorkee mein mahila ki maut
रुड़की में महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 3:13 PM IST

रुड़की: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बाइक सवार दंपति रोडवेज बस की चपेट में आ गए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक को ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर बस समेत पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

बता दें, मंगलवार को करीब 12 बजे पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ कलां गांव निवासी शमशेर अपनी पत्नी भूरी के साथ बाइक से रुड़की की ओर आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक रुड़की के बेलड़ी गांव के पास पहुंची, तो पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर बैठी भूरी नीचे गिर गई और बस के पहिये के नीचे आ गई. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में महिला की मौत पर हंगामा.

वहीं, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बस चालक को कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- महेंद्र भाटी हत्याकांड: नैनीताल HC ने डीपी यादव के साथी पाल सिंह को भी किया बरी

स्थानीय लोगों ने बताई सच्चाई: स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दंपति एक बाइक पर थे. उनके साथ दूसरी बाइक पर कोई और भी था, जो आपस में बात करते हुए जा रहे थे. दोनों बाइक बराबर में चल रहीं थीं. तभी दोनों बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे एक बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गईं और पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आ गई.

रुड़की: हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर बाइक सवार दंपति रोडवेज बस की चपेट में आ गए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक को ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर बस समेत पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

बता दें, मंगलवार को करीब 12 बजे पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ कलां गांव निवासी शमशेर अपनी पत्नी भूरी के साथ बाइक से रुड़की की ओर आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक रुड़की के बेलड़ी गांव के पास पहुंची, तो पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर बैठी भूरी नीचे गिर गई और बस के पहिये के नीचे आ गई. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में महिला की मौत पर हंगामा.

वहीं, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बस चालक को कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- महेंद्र भाटी हत्याकांड: नैनीताल HC ने डीपी यादव के साथी पाल सिंह को भी किया बरी

स्थानीय लोगों ने बताई सच्चाई: स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दंपति एक बाइक पर थे. उनके साथ दूसरी बाइक पर कोई और भी था, जो आपस में बात करते हुए जा रहे थे. दोनों बाइक बराबर में चल रहीं थीं. तभी दोनों बाइक आपस में टकरा गईं, जिससे एक बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गईं और पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आ गई.

Last Updated : Nov 23, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.