लक्सर: उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र का है. यहां मगंलवार को डेंगू के कारण एक महिला की मौत हो गई. महिला डूंगरपुर गांव की रहने वाली थी. बीते एक हफ्ते में डूंगरपुर गांव में डेंगू की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
लक्सर के देहात क्षेत्र में अभी भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. लक्सर में अभीतक डेंगू के 500 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले डूंगरपुर गांव निवासी एक महिला को बुखार को शिकायत थी. परिजन डॉक्टर के यहां लेकर गए, जहां टेस्ट में डेंगू की पुष्टि हुई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. सोमवार को डॉक्टरों ने महिला को छुट्टी दे थी, लेकिन मगंलवार को दोबार महिला की तबीयत बिगड़ गई. परिजन महिला को अस्पताल में लेकर जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान
ग्रामीणों की मानें तो डूंगरपुर गांव में बीते एक सप्ताह में डेंगू के कारण तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में मच्छरों को मारने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव नहीं किया गया.
पढ़ें- जिला और क्षेत्र पंचायतों में 91 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, बचे पदों पर होगा मतदान
जब इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए महिला की मौत की जानकारी मिली है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा जा रहा है. गांव में कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया जाएगा.