रुड़की: अपने पति और ससुराल वाले से प्रताड़ित पीड़िता का एसपी देहात के सामने ही गुस्सा फुट पड़ा. वहीं, महिला ने गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात से कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हो जाएगा, तभी कैंडल मार्च निकाला जाएगा क्या? उसके मरने के बाद उसे इंसाफ मिला तो क्या मिला? वहीं, एसपी देहात ने महिला को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया.
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी एक महिला का पति से विवाद चल रहा है. 3 दिन पहले इनके बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से केस दर्ज किया था. पुलिस ने पति की तरफ से पत्नी पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था. जबकि पत्नी की ने पति और उसके परिवार पर मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया था.
महिला का आरोप है उसके ससुराल वालों ने किसी अज्ञात व्यक्ति को मकान के अंदर रखा हुआ है. जो बार-बार महिला की वीडियो बनाता रहता है. महिला का कहना है कि यह अज्ञात व्यक्ति हर समय मास्क लगाकर रखता है, उसके ससुराल वाले उस अज्ञात व्यक्ति को कहते हैं कि इसके साथ बलात्कार करो.
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप लगाकर बनाया बंधक फिर मांगी 2 लाख की फिरौती, पुलिस ने यूं बिछाया जाल
वहीं, मामले में आज पीड़ित महिला गंगनहर कोतवाली पहुंची थी. जहां एसपी देहात के सामने ही महिला का गुस्सा फूट पड़ा. महिला ने कहा कि पति से विवाद नहीं हुआ था, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ. उल्टा पुलिस ने उस पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया. महिला का आरोप था कि पुलिस ने उसे कहा कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है, दुष्कर्म हुआ तो नहीं. इस बात से महिला नाराज ने कहा दुष्कर्म होने के बाद इंसाफ मिला तो क्या मिला ?
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले में प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली तो पता चला कि पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है. एसपी देहात ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को शांत कराया, जिसके बाद महिला वहां से चली गई.