लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी युवती का निकट संबंधी और वर्तमान में जनप्रतिनिधि है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर दी है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की ओर से न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनके और उनके परिवार के ही निकट संबंधी का मकान आपस में सटा हुआ है. घटना 14 फरवरी 2017 की है. उसके पिता दूध लेकर घर के बाहर गए हुए थे. वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर गई थी. आरोप है कि इस दौरान आरोपित वहां आ गया. आरोपी ने चाकू की नोक पर लेकर डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया. ये भी आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया. युवती के अनुसार इसके बाद उसका निकाह हो गया. इस दौरान भी आरोपित उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करता रहा.
पढ़ें-लक्सर में दलित समुदाय की महिला से दुष्कर्म का प्रयास, चारे के बहाने ऐसे बुना साजिश का जाल
पीड़िता लंबे समय से जुल्म चुपचाप सहती आ रही थी. लेकिन जब उसके सब्र का बांध टूटा तो उसने पति को मामले की जानकारी दी. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली. जबकि आरोपी ने इन सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया है. उसका कहना है कि भूमि विवाद में दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं. जांच में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. वहीं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.