ETV Bharat / state

महिला ने दंपति पर लगाया बेटी के अपहरण का आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Haridwar kidnapping case

असम की एक महिला ने गाजियाबाद निवासी दंपति पर हरिद्वार के एक आश्रम से अपनी बेटी के अपहरण (Haridwar kidnapping case) कर ले जाने का आरोप लगाया है. मामले में हरिद्वार कोतवाली पुलिस ( Haridwar Kotwali police) ने जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kotwali Haridwar
कोतवाली हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:58 AM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस ( Haridwar Kotwali police) ने जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. असम की एक महिला ने गाजियाबाद निवासी दंपति पर हरिद्वार के एक आश्रम से अपनी बेटी के अपहरण (Haridwar kidnapping case) कर ले जाने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी की खरीद-फरोख्त कर गलत काम कराया गया. असम से जीरो एफआईआर आने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगीरोड मोरीगांव, असम निवासी एक महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को हरिद्वार गुरुदेव आश्रम में अपने गुरु के पास भेजा हुआ था. आरोप है कि एक जून को राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी मिथिलेश शुक्ला एवं रानी निवासीगण गाजियाबाद व दो अन्य युवती आश्रम में आकर रुके थे. ये सभी उनकी बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए. बेटी का फोन पहले बंद आया. फिर तीन से चार दिन बाद रानी नाम की एक युवती ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह चिंता न करें, आपकी बेटी हमारे साथ है और जल्द वापस आश्रम भेजने की बात कही.
पढ़ें-मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, दिव्यांग भांजी को बनाया हवस का शिकार

आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण करने के बाद अलग-अलग लोगों के पास उसे भेजकर गलत काम कराया जाने लगा. फोन करने पर राजेश शुक्ला व अन्य ने दोबारा से फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि असम से आई जीरो एफआईआर के आधार पर आरोपित राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी मिथलेश शुक्ला, रानी निवासी शिव मंदिर ई-ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए हरिद्वार बुलाया गया है. बयानों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस ( Haridwar Kotwali police) ने जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. असम की एक महिला ने गाजियाबाद निवासी दंपति पर हरिद्वार के एक आश्रम से अपनी बेटी के अपहरण (Haridwar kidnapping case) कर ले जाने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी की खरीद-फरोख्त कर गलत काम कराया गया. असम से जीरो एफआईआर आने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगीरोड मोरीगांव, असम निवासी एक महिला ने स्थानीय पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को हरिद्वार गुरुदेव आश्रम में अपने गुरु के पास भेजा हुआ था. आरोप है कि एक जून को राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी मिथिलेश शुक्ला एवं रानी निवासीगण गाजियाबाद व दो अन्य युवती आश्रम में आकर रुके थे. ये सभी उनकी बेटी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गए. बेटी का फोन पहले बंद आया. फिर तीन से चार दिन बाद रानी नाम की एक युवती ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि वह चिंता न करें, आपकी बेटी हमारे साथ है और जल्द वापस आश्रम भेजने की बात कही.
पढ़ें-मामा ने रिश्ते को किया कलंकित, दिव्यांग भांजी को बनाया हवस का शिकार

आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण करने के बाद अलग-अलग लोगों के पास उसे भेजकर गलत काम कराया जाने लगा. फोन करने पर राजेश शुक्ला व अन्य ने दोबारा से फोन करने पर जान से मारने की धमकी दी. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि असम से आई जीरो एफआईआर के आधार पर आरोपित राजेश शुक्ला, उसकी पत्नी मिथलेश शुक्ला, रानी निवासी शिव मंदिर ई-ब्लॉक शास्त्री नगर गाजियाबाद के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को बयान दर्ज करने के लिए हरिद्वार बुलाया गया है. बयानों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.