हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया स्क्वैश चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. इस अवसर पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. मदन कौशिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देकर उनको पुरस्कार से सम्मानित भी किया.
पांच दिवसीय ऑल इंडिया स्क्वैश चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरांचल स्क्वैश एसोसिएशन ने हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तर की स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन किया जो काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ेंःई सिगरेट पर रोक के फैसले को व्यापारिक निकायों व कई पक्षों ने बताया कठोर कदम
वहीं,आयोजकों का कहना है कि जिस तरह से हरियाणा सरकार इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक के रूप में पुरस्कृत करती है. इसी तरह अगर उत्तराखंड सरकार भी खिलाड़ियों को बढ़ावा दे तो यहां के खिलाड़ी भी बड़े स्तर पर मेडल जीतकर आएंगे.
सरकार के प्रयास किए जाने के बाद पहली बार बीसीसीआई ने उत्तराखंड को क्रिकेट में मान्यता दी है. अब अन्य खेल खलने वाले खिलाड़ियों में भी आस जगी है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर सरकार ध्यान देगी और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेगी.