ETV Bharat / state

हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में हाथी ने मचाया उत्पात

हरिद्वार जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है. शनिवार देर रात भी हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में एक जंगली हाथी ने घुसकर उत्पात मचाया है.

Haridwar
हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:21 AM IST

हरिद्वार: जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है. सांप, अजगर, मगरमच्छ और हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार देर रात भी हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में एक जंगली हाथी ने घुस कर उत्पात मचाया है. गनीमत रही कि हाथी की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कॉलोनी में घुसे जंगली हाथी ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और घरों की दीवारों में तोड़फोड़ की है और यह सारी घटना घर के बाहार लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जंगली हाथी ने मचाया उत्पात.

पढ़े- सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

बता दें, बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी हुई है और आए दिन इस कॉलोनी में गुलदार, हाथी आकर अपना आतंक मचाते हैं, मगर, वन विभाग इन जंगली जानवरों को यहां आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे क्षेत्र की आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी के बिल्केश्वर कॉलोनी में आने की घटना कोई नई नहीं है. इससे पूर्व में भी हाथी द्वारा यहां काफी नुकसान किया जा चुका है. ऐसे में कल रात भी एक हाथी ने एक बाउंड्री वॉल और वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया है. साथ ही क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग भी है. लेकिन अभीतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में सभी लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में वनकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है. जो वन्यजीव रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा. साथ ही जब भी कोई सूचना मिलती है तो टीम को मौके पर भेज दिया जाता है.

हरिद्वार: जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है. सांप, अजगर, मगरमच्छ और हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शनिवार देर रात भी हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में एक जंगली हाथी ने घुस कर उत्पात मचाया है. गनीमत रही कि हाथी की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कॉलोनी में घुसे जंगली हाथी ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों और घरों की दीवारों में तोड़फोड़ की है और यह सारी घटना घर के बाहार लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जंगली हाथी ने मचाया उत्पात.

पढ़े- सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

बता दें, बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी टाइगर रिजर्व से सटी हुई है और आए दिन इस कॉलोनी में गुलदार, हाथी आकर अपना आतंक मचाते हैं, मगर, वन विभाग इन जंगली जानवरों को यहां आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे क्षेत्र की आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी के बिल्केश्वर कॉलोनी में आने की घटना कोई नई नहीं है. इससे पूर्व में भी हाथी द्वारा यहां काफी नुकसान किया जा चुका है. ऐसे में कल रात भी एक हाथी ने एक बाउंड्री वॉल और वाहनों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया है. साथ ही क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग भी है. लेकिन अभीतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में सभी लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में वनकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है. जो वन्यजीव रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा. साथ ही जब भी कोई सूचना मिलती है तो टीम को मौके पर भेज दिया जाता है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.