ETV Bharat / state

आग में किसानों की मेहनत खाक, 15 बीघा गेहूं की फसल हुई राख - आग में गेहूं की फसल राख

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस आग में दो किसानों को भारी नुकसान हुआ है. एक किसान की तो खेत में तैयार पड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

Haridwar fire case
घटना स्थल की तस्वीर.
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:39 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:17 PM IST

हरिद्वार: सूरज देव का पारा चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों और खेतों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के सहदेवपुर गांव का है. यहां शनिवार को गेहूं के खेत में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि करीब 15 बीघा के खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. इसके अवाला खेत में रखा भूसा भी आग की भेंढ़ चढ़ गया.

आग में किसानों की मेहनत खाक

जानकारी के मुताबिक सहदेवपुर गांव में किसान पवन और पान्दी के खेत पास-पास हैं. शाम को अचानक लोगों ने पवन के खेत धुआं निकलते हुए देखा. कुछ ही देर में आग की लपटें तेज उठने लगीं. आग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग पान्दी फार्म तक पहुंच गई थी. पान्दी फार्म में पड़ा भूसा जलकर राख हो गया.

पढ़ें- हल्द्वानी के BSNL मुख्यालय परिसर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ट्रैक्टर की जुताई की और आसपास के किसानों की फसल को बचाया. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हवा तेज होने के कारण आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया था.

क्षेत्रीय लेखपाल जाहिद हसन का कहना है कि आग लगने की जानकारी मिली है. जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी. इस आग में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हरिद्वार: सूरज देव का पारा चढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के जंगलों और खेतों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के सहदेवपुर गांव का है. यहां शनिवार को गेहूं के खेत में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि करीब 15 बीघा के खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. इसके अवाला खेत में रखा भूसा भी आग की भेंढ़ चढ़ गया.

आग में किसानों की मेहनत खाक

जानकारी के मुताबिक सहदेवपुर गांव में किसान पवन और पान्दी के खेत पास-पास हैं. शाम को अचानक लोगों ने पवन के खेत धुआं निकलते हुए देखा. कुछ ही देर में आग की लपटें तेज उठने लगीं. आग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग पान्दी फार्म तक पहुंच गई थी. पान्दी फार्म में पड़ा भूसा जलकर राख हो गया.

पढ़ें- हल्द्वानी के BSNL मुख्यालय परिसर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ट्रैक्टर की जुताई की और आसपास के किसानों की फसल को बचाया. करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हवा तेज होने के कारण आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया था.

क्षेत्रीय लेखपाल जाहिद हसन का कहना है कि आग लगने की जानकारी मिली है. जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी. इस आग में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : May 17, 2021, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.