हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण कनखल के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया. ज्वालपुर की मुख्य सड़कों के साथ ही कई क्षेत्रों की गलियां भी तालाब में बदली नजर आईं. भारी बारिश के बाद जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बारिश के कारण घर जाने वाले व्यापारी और दुकानों में काम करने वाले मजदूर घंटों बारिश रुकने का इंतजार कर रहे. ज्वालपुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, कोटरावान, कैतवाड़ा, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी, चौक बाजार, नीलखुदना, धीरवाली, चौहनान, पांवधोई, लोधमण्डी, अम्बेडकर नगर, जवालापुर रेलवे अंडरपास आदि क्षेत्रों भारी जलभराव हो गया.
जलभराव के कारण मोती बाजार में लोगों का चलना दूभर हो गया. इसके अलावा कनखल क्षेत्र के कृष्णा नगर मुख्य बाजार सहित कनखल थाने के आसपास भी पानी भर गया. जिसने इन इलाकों की व्यवस्थाएं ठप हो गईं. सफाई ना होने के कारण भी नालियां ओवरफ्लो हो गईं. बता दें, चंद्राचार्य चौक के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे गुरुवार की तरह ही जलभराव देखने को मिला, जिस कारण इस अंडरपास के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी नजर आई.
काशीपुर में भी जलभराव से लोग परेशान: काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. काशीपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मुख्य बाजार में जलभराव से दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया.