ऋषिकेश/लक्सर/हल्द्वानी: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. नदियों के बढ़े जलस्तर के कारण लोग दहशत में हैं. बारिश से मैदानी क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रशासन गंगा किनारे रहने वाले लोगों को लगातार सतर्क कर रहा है. ऋषिकेश और लक्सर में गंगा उफान पर है. जिसके कारण इसके आस-पास रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. वहीं,हल्द्वानी में भी देर शाम से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
ऋषिकेश में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: ऋषिकेश में पिछले चार पांच दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. हरिपुर कलां ग्राम सभा के प्रेम विहार कॉलोनी में लगातार हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कॉलोनी में भारी बरसाती पानी भर जाने से लोगों का लाखों का सामान बर्बाद हो गया. आलम यह कि यहां रह रहे लोगों के सामने अब खुद के भोजन का प्रबंध करने के साथ अपने पशुओं के लिए भी चारे की व्यवस्था करना चुनौती बन गया है.
बारिश से शहर से लेकर देहात सब जलमग्न हो गये हैं. कई स्थानों पर हुए जलभराव की वजह से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश ने शहर में जल निकासी की व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी है. कई घंटों तक लगातार हुई बारिश ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल कर रख दी है. ग्रामीण इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
पढ़ें- घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए
लक्सर में बढ़ा गंगा का जलस्तर: लक्सर में गंगा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बालावाली गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को गांव-गांव जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से हालातों से रू-ब-रू करवाया जा रहा है. प्रशासन ग्रामीणों से नदी के किनारे न जाने की अपील कर रहा है. एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने यहां खुद कमान संभाली है.
पढ़ें- Exclusive: रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखें पुल टूटने का सच
हल्द्वानी में घरों में घुसा बारिश का पानी: हल्द्वानी सहित उसके आसपास के इलाकों में देर शाम से हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. बरसात का सबसे ज्यादा असर लालकुआं में देखा गया है. यहां राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी और बजरी कंपनी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पानी लोगों के घरों में घुस गया है.
घरों में पानी घुसने से जहां लोगों के खाने-पीने के सामान के अलावा अन्य सामान को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं उत्तराखंड वन विकास निगम के डिपो नंबर 3 की गोदाम की बेशकीमती लकड़ियां पानी में करते हुए सड़कों पर जा पहुंची है.. लोग लकड़ियों को इकट्ठा कर अपने घर ले जा रहे हैं.