लक्सर: कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे ग्रामीण का लोगों ने ढोल बजाकर स्वागत किया और फूल भी बरसाए. स्वस्थ होकर वापस लौटे ग्रामीण को अभी होम क्वारंटाइन का पालन करना होगा.
बता दें, लक्सर के बहादरपुर खादर गांव निवासी एहसान जमात में शामिल होने के बाद 27 मार्च को मेरठ से वापस लौटा था, जिसको प्रशासन ने 3 अप्रैल को कलियर में फैसिलिटी क्वारंटाइन कर दिया था, जहां 14 अप्रैल को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वस्थ होने पर रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल बजाकर उसका स्वागत किया तथा फूल बरसाए.
पढ़े- अब सोमवार को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई
वहीं, लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि ग्रामीण को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, फिलहाल उसे होम क्वारंटाइन किया गया है.