ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

लादपुर कलां गांव में नालियों के अभाव में जगह-जगह पानी जमा हो रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Villagers upset due to water logging in the road
सड़क में जलभराव से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:27 AM IST

लक्सर: लादपुर कलां गांव में पिछले कई सालों से ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. वहीं झूठे आश्वासन से ग्रामीण तंग आ चुके हैं.

लादपुर कलां गांव में नाली ना होने से आए दिन जल भराव की समस्या पैदा होती है. कुछ गंदा पानी मुख्य रास्तों से होकर सरकारी स्कूल के पास इकट्ठा हो जाता है. दो-तीन रास्ते तो इतनी बुरी तरह से खराब हो चुके हैं, जिन पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है. ग्रामीण ने बताया कि फिलहाल तो पानी कम है, इसलिए इतना पानी सड़कों पर भरा हुआ है. बरसात के मौसम में पहली बारिश में ही गांव के अधिकतर रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं. क्योंकि सभी सड़कों पर पानी भर जाता है. इसी तरह गांव लादपुर में नालियों के अभाव में सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. प्रशासन के अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण यासीन मुस्तफा ने बताया कि गांव का सारा पानी स्कूल के पास व गांव के मुख्यमार्ग पर एकत्रित हो जाता है. बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. बार-बार शिकायत करने पर भी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:मॉनसून की चुनौतियों से लड़ने की तैयारी, आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम की बैठक

बीते दिन उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी सड़क निरीक्षण के लिए लादपुर पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्या से अवगत काराया. जिसके बाद उप जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जलभराव से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.

लक्सर: लादपुर कलां गांव में पिछले कई सालों से ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. वहीं झूठे आश्वासन से ग्रामीण तंग आ चुके हैं.

लादपुर कलां गांव में नाली ना होने से आए दिन जल भराव की समस्या पैदा होती है. कुछ गंदा पानी मुख्य रास्तों से होकर सरकारी स्कूल के पास इकट्ठा हो जाता है. दो-तीन रास्ते तो इतनी बुरी तरह से खराब हो चुके हैं, जिन पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है. ग्रामीण ने बताया कि फिलहाल तो पानी कम है, इसलिए इतना पानी सड़कों पर भरा हुआ है. बरसात के मौसम में पहली बारिश में ही गांव के अधिकतर रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं. क्योंकि सभी सड़कों पर पानी भर जाता है. इसी तरह गांव लादपुर में नालियों के अभाव में सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. प्रशासन के अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण यासीन मुस्तफा ने बताया कि गांव का सारा पानी स्कूल के पास व गांव के मुख्यमार्ग पर एकत्रित हो जाता है. बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. बार-बार शिकायत करने पर भी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:मॉनसून की चुनौतियों से लड़ने की तैयारी, आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम की बैठक

बीते दिन उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी सड़क निरीक्षण के लिए लादपुर पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्या से अवगत काराया. जिसके बाद उप जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही जलभराव से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.