लक्सर: नगर के डूंगरपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली और गबन का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद एसडीएम पूरण सिंह राणा ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
ग्रामीणों में ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने गांव में बिजली के खंभों पर लाइटें लगाई हैं जो कभी जलती नहीं हैं. साथ ही क्षेत्र में शौच मुक्त गांव का बोर्ड लगाया गया है जबकि 90% ग्रामीणों के घरों में शौचालय नहीं है.
ये भी पढ़े: NH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर
जिसके चलते महिलाएं और बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने और फर्जी विकास कार्य दर्ज कर गबन करने का आरोप लगाया गया है.