रुड़कीः भगवानपुर क्षेत्र के सईदपुर गांव के लोग गुलदार के डर के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले लंबे समय से ग्रामवासियों को गुलदार के डर से निजात नहीं मिल पा रही है. हालत ये है कि अंधेरा ढलने से पहले ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं. उधर, ग्रामीण मामले में वन अधिकारियों पर हील-हवाली करने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के घंटों बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और इलाके में पिंजरा लगाकर निकल जाते हैं.
सईदपुर के ग्रामीण इन दिनों गुलदार के खौफ में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीती देर शाम जंगल में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. उस पिंजरे में कल देर शाम एक भेड़ को बांधा गया था. जिसे तड़के ही गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. लेकिन वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में नाकाम रही.
पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने
वहीं, मामले में रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, मयंक गर्ग ने इस बात से इंकार किया कि गुलदार ने पिंजरे में कैद किसी भेड़ को अपना शिकार बनाया है.