ETV Bharat / state

रुड़कीः गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण, वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप - leopard in roorkee

रुड़की के भगवानपुर में ग्रामीण गुलदार के आतंक से खौफ में है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर मामले में उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

गुलदार
गुलदार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:17 PM IST

रुड़कीः भगवानपुर क्षेत्र के सईदपुर गांव के लोग गुलदार के डर के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले लंबे समय से ग्रामवासियों को गुलदार के डर से निजात नहीं मिल पा रही है. हालत ये है कि अंधेरा ढलने से पहले ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं. उधर, ग्रामीण मामले में वन अधिकारियों पर हील-हवाली करने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के घंटों बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और इलाके में पिंजरा लगाकर निकल जाते हैं.

गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण

सईदपुर के ग्रामीण इन दिनों गुलदार के खौफ में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीती देर शाम जंगल में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. उस पिंजरे में कल देर शाम एक भेड़ को बांधा गया था. जिसे तड़के ही गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. लेकिन वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में नाकाम रही.

पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने

वहीं, मामले में रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, मयंक गर्ग ने इस बात से इंकार किया कि गुलदार ने पिंजरे में कैद किसी भेड़ को अपना शिकार बनाया है.

रुड़कीः भगवानपुर क्षेत्र के सईदपुर गांव के लोग गुलदार के डर के साये में जीने को मजबूर हैं. पिछले लंबे समय से ग्रामवासियों को गुलदार के डर से निजात नहीं मिल पा रही है. हालत ये है कि अंधेरा ढलने से पहले ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हैं. उधर, ग्रामीण मामले में वन अधिकारियों पर हील-हवाली करने का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के घंटों बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और इलाके में पिंजरा लगाकर निकल जाते हैं.

गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण

सईदपुर के ग्रामीण इन दिनों गुलदार के खौफ में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीती देर शाम जंगल में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. उस पिंजरे में कल देर शाम एक भेड़ को बांधा गया था. जिसे तड़के ही गुलदार ने अपना निवाला बना दिया. लेकिन वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में नाकाम रही.

पढ़ेंः महिला और दो बच्चों समेत 4 पर हमला करने वाला गुलदार हुआ ट्रैंकुलाइज, वन विभाग के छुड़ाए पसीने

वहीं, मामले में रेंजर मयंक गर्ग का कहना है कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. और जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, मयंक गर्ग ने इस बात से इंकार किया कि गुलदार ने पिंजरे में कैद किसी भेड़ को अपना शिकार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.