रुड़की: मालवीय चौक स्थित हेमंत हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. ऑपरेशन के बीच में डॉक्टर ने मरीज को रेफर कर दिया. इससे मरीज के घरवाले नाराज हो गए. डॉक्टर का तर्क था कि वह इलाज नहीं कर पाएगा, मरीज को कहीं और लेकर जाएं. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि 4 दिन पहले उन्होंने इस्लाम को अस्पताल में भर्ती कराया था और डॉक्टर के बताए गए रुपये भी जमा कर दिए. इस्लाम के ऑपरेशन के बीच ही डॉक्टर बाहर आया और कहने लगा कि इसका उपचार मुझसे नहीं होगा, आप इसे कहीं और लेकर चले जाएं. इस पर मरीज के परिजन नाराज हो गए और गांव के अन्य लोगों को अस्पताल बुला लिया. जिसके बाद अस्पताल में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही.
पढ़ेंः जल्द स्मार्ट सिटी बनेगा दून, 266.02 करोड़ के छह प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
हंगामे की सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. गंगनहर कोतवाल प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि ग्रामीणों को शांत करा दिया गया है. वहीं, मरीज को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ेंः हल्द्वानी से नैनीताल तक बनेगा 12KM लंबा रोप-वे, 20 मिनट में तय होगा 38 KM का सफर
गौरतलब है कि इस्लाम को कई दिनों से पेट में दिक्कत हो रही थी. जिसका उपचार रूड़की के हेमंत हॉस्पिटल में किया जा रहा था. डॉक्टर ने इस्लाम के कई तरह के टेस्ट भी कराए, जिसके बाद इस्लाम के परिजनों को ऑपरेशन से ठीक होने की जानकारी दी. लेकिन ऑपरेशन के बीच में ही डॉक्टर ने उपचार करने में असमर्थता जताई. जिसके बाद हंगामे की स्थिति बनी.