लक्सरः हरिद्वार के लक्सर विकासखंड में ग्राम प्रधान संगठन की नवगठित इकाई का विरोध शुरू हो गया है. इकाई के विरोध में कई ग्राम प्रधान उतर आए हैं. लक्सर खंड विकास कार्यालय पहुंचे कई प्रधानों ने प्रधान संगठन की नई इकाई के गठन का विरोध किया और फिर से चुनाव कराने की मांग की. बकायदा ग्राम प्रधानों ने एक पत्र जारी कर उस पर हस्ताक्षर किए और पूर्व में गठित इकाई को मानने से इंकार कर दिया.
ग्राम प्रधानों का कहना है कि बीती 20 मार्च को लक्सर के बसेड़ी खादर गांव के प्रधान के घर ग्राम प्रधानों की बैठक हुई थी. उस बैठक में उन्होंने किसी भी व्यक्ति को प्रधान संगठन का अध्यक्ष नहीं चुना था. साथ ही उस बैठक का विरोध करते हुए बैठक को ही निरस्त कर दिया था. इसके बावजूद भी यदि किसी प्रधान को प्रधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है और इकाई का गठन किया गया है तो वो उसे नहीं मानते हैं.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत और प्रीतम सिंह की नजदीकियों के निकाले जा रहे सियासी मायने, अकेले दिख रहे करन माहरा
उनकी मांग है कि प्रधान संगठन की एक बैठक फिर से बुलाई जाए. जिसमें सभी ग्राम प्रधानों को बैठाया जाए और फिर से ग्राम प्रधान संगठन का चुनाव कराया जाए. कुछ लोगों ने प्रधान संगठन इकाई का गठन कर लिया है, जिसकी सूचना उन्हें नहीं दी गई. इसलिए वो उस इकाई को नहीं मानते हैं.
गौर हो कि हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद लक्सर विकासखंड में ग्राम प्रधान संगठन के चुनाव में जोड़ तोड़ की राजनीति चल रही है. बीते दिनों ग्राम प्रधानों के एक गुट ने नई इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष समेत 5 पदों की घोषणा कर दी थी, लेकिन इसका कई ग्राम प्रधान विरोध कर रहे हैं.