ETV Bharat / state

नामी कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी का भंडाफोड़, 2 के खिलाफ मुकदमा

रुड़की के भगवानपुर में विजिलेंस की टीम ने सम्राट कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी का खुलासा किया है. इतना ही नहीं कॉम्प्लेक्स की ओर से कुछ दुकानदारों को बिजली देकर अवैध वसूली भी की जा रही थी.

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 9:39 PM IST

complex power theft
बिजली चोरी का भंडाफोड़

रुड़कीः भगवानपुर में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. जहां विजिलेंस की टीम ने एक नामी कॉम्प्लेक्स पर छापामारी कर बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया है. मामले में टीम ने प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा समेत दो लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. फिलहाल, पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. वहीं, टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

बिजली चोरी का भंडाफोड़.

दरअसल, एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह के नेतृत्व में टीम रुड़की के भगवानपुर पहुंची. जहां टीम ने सम्राट कॉम्प्लेक्स में छापेमारी करते हुए बिजली चोरी का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कॉम्प्लेक्स की दुकानों व कमरों में बिजली चोरी की जा रही थी. जिसे कॉम्प्लेक्स के स्वामी की ओर से अंजाम दिया जा रहा था. टीम ने प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी की सूचना पर गांव पहुंची विजिलेंस टीम, ग्रामीणों ने पीटते हुए बनाया बंधक

वहीं, क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि पिछले लंबे समय से बिजली चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जबकि, मामले में स्थानीय विद्युत विभाग बिल्कुल बेखबर था. यह कार्रवाई देहरादून की विजिलेंस टीम ने की है.

पहले बिजली चोरी फिर दुकानदारों से अवैध वसूली

एसडीओ भगवानपुर सजल कुमार हटवाल का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के बाहर मीटर लगा हुआ है, लेकिन चालाकी करते हुए मीटर से पहले ही कट मार कर लाखों रुपये की बिजली चोरी की जा रही थी. इसके बावजूद कुछ दुकानदारों को यहीं से बिजली देकर अवैध वसूली भी की जा रही थी.

इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा व टेलर की दुकान चलाने वाली लक्ष्मी देवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है. साथ ही बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह का कहना है कि भगवानपुर में कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों दुकाने हैं, जिसमें मकान व दुकानों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी.

रुड़कीः भगवानपुर में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. जहां विजिलेंस की टीम ने एक नामी कॉम्प्लेक्स पर छापामारी कर बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया है. मामले में टीम ने प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा समेत दो लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. फिलहाल, पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है. वहीं, टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

बिजली चोरी का भंडाफोड़.

दरअसल, एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह के नेतृत्व में टीम रुड़की के भगवानपुर पहुंची. जहां टीम ने सम्राट कॉम्प्लेक्स में छापेमारी करते हुए बिजली चोरी का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कॉम्प्लेक्स की दुकानों व कमरों में बिजली चोरी की जा रही थी. जिसे कॉम्प्लेक्स के स्वामी की ओर से अंजाम दिया जा रहा था. टीम ने प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः बिजली चोरी की सूचना पर गांव पहुंची विजिलेंस टीम, ग्रामीणों ने पीटते हुए बनाया बंधक

वहीं, क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि पिछले लंबे समय से बिजली चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जबकि, मामले में स्थानीय विद्युत विभाग बिल्कुल बेखबर था. यह कार्रवाई देहरादून की विजिलेंस टीम ने की है.

पहले बिजली चोरी फिर दुकानदारों से अवैध वसूली

एसडीओ भगवानपुर सजल कुमार हटवाल का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के बाहर मीटर लगा हुआ है, लेकिन चालाकी करते हुए मीटर से पहले ही कट मार कर लाखों रुपये की बिजली चोरी की जा रही थी. इसके बावजूद कुछ दुकानदारों को यहीं से बिजली देकर अवैध वसूली भी की जा रही थी.

इस मामले में प्रॉपर्टी डीलर सम्राट शर्मा व टेलर की दुकान चलाने वाली लक्ष्मी देवी के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है. साथ ही बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, एसपी विजिलेंस हरबंस सिंह का कहना है कि भगवानपुर में कॉम्प्लेक्स में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों दुकाने हैं, जिसमें मकान व दुकानों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी.

Last Updated : Jun 16, 2021, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.