हरिद्वार: चारधाम यात्रा और सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार में श्रद्धालुओं से मारपीट और दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आ रही है. सोशल मीडिया इस तरह के वीडियो से पटा पड़ा है. ताजा वायरल हो रहे वीडियो में एक होमगार्ड सिपाही यात्रियों के साथ बदतमीजी करता हुआ दिख रहा है. दूसरी ओर एक वीडियो में आवारा पशुओं का आतंक भी दिखाई दे रहा है. जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे पहले वीडियो में सीसीआर टावर के पास एक होमगार्ड का सिपाही यात्री के साथ बदतमीजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें सिपाही यात्री के साथ गाली-गलौज भी कर रहा है. ऐसी परिस्थिति केवल जाम के कारण बनी हुई है. जिससे तपती गर्मी में सिपाही और यात्री दोनों ही एक दूसरे से लड़ने को तैयार दिख रहे हैं. वहींं, दूसरा वीडियो कुशा घाट के पास का है. जहां यात्रियों को आवारा पशुओं का आतंक झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें- केदारनाथ: 16 दिनों में 60 घोड़े-खच्चरों की मौत, दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं, महामारी फैलने का खतरा
एक और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नगर निगम की गाड़ी के कारण यात्रियों का चलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी और आवारा पशु यात्रियों पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि हरिद्वार आने वाले यात्रियों को हरिद्वार की अच्छी छवि प्रशासन नहीं दिखा पा रहा है. कहीं न कहीं प्रशासन द्वारा तैयार किए गए सारे प्लान धरातल पर विफल दिखाई दे रहे हैं.