रुड़की: टोडा खटका गांव में रोका समारोह के दौरान लड़की वालों द्वारा लड़के के परिवार को बाइकें, घोड़ा और भैंस शगुन में देने का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था, जिसके बाद अब एक और वीडियो सामने आया है. इसमें एक नाबालिग 12 बोर की कार्टेज से भरी बेल्ट को कंधे पर बांधे घोड़े पर सवार होकर गांव में सवारी कर रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है.
गौर हो कि बीते दिनों रुड़की के टोडा खटका गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 11 साल की बेटी की सगाई लादपुर गांव के 11 साल के लड़के के साथ तय की थी. लड़की के पिता ने रोका समारोह के दौरान शगुन के तौर पर लड़के के परिवार वालों को 5 बाइकें, एक घोड़ा, एक भैंस, 6 लाख रुपये के जेवरात और 5 लाख की नकदी दी थी. आसपास के इलाकों में इस सगाई की खूब चर्चा हुई.
ये भी पढे़ंः नन्हें-मुन्नों का कर दिया रोका, गिफ्ट में दी 6 लाख की 5 बाइकें, भैंस और घोड़ा
इतना ही नहीं, सगाई के कार्यक्रम का वीडियो और फोटो भी जमकर वायरल हुए थे. वहीं, रोका सेरेमनी के अगले दिन एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें 11 साल का किशोर जिंदा कारतूस से भरी एक बेल्ट को कंधे पर बांधकर घोड़े पर सवार है और गांव में घूम रहा है. विवाद होने पर ये वीडियो पुलिस तक पहुंच गया. वीडियो मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है.
एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है. वीडियो में बच्चा 12 बोर की कारतूस की पेटी लगाकर घोड़े पर चल रहा है. मामले पर बच्चे के पिता को तलब किया गया है. वीडियो में दिख रहे कारतूस का ब्योरा मांगा जा रहा है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि बीते 25 सितंबर को रुड़की के टोडा खटका गांव में दो परिवारों के बीच हुये एक समारोह ने सभी को अचंभित किया था. इस कार्यक्रम में दो चीजों से सभी का ध्यान खींचा. पहली चीज, लड़का और लड़की की उम्र और दूसरी चीज, लड़की के परिवार द्वारा दिया गया सामान. लड़का-लड़की की उम्र महज 11 साल है. इस उम्र में दोनों का रोका कर दिया गया है, हालांकि, शादी तभी होगी जब दोनों सही उम्र में पहुंच जाएंगे. रोका सेरेमनी में लड़के वालों को जो गिफ्ट मिले हैं उसमें पांच बाइकें शामिल हैं, जिसमें 2 बुलेट एनफील्ड, 1 सुपर स्प्लेंडर, 2 स्प्लेंडर और एक साइकिल है. इसके अलावा एक घोड़ी, एक भैंस, 5 लाख रुपए नकद और 6 लाख रुपए के जेवरात लड़के के परिवार वालों को दिए गये हैं. ये तोहफे तो केवल रोका होने पर दिये गए हैं. शादी के दौरान लड़के को फॉर्च्यूनर कार देने की बात भी सामने आई है.