हरिद्वार: धर्मनगरी में चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चोर दुकान के अंदर घुसते दिखाई दे रहा है. दुकान में घुसने के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद करता भी दिखाई दे रहा है. वहीं, चोरी की ये सारी घटना दुकान में ही लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जिस पर चोर की नजर नहीं पड़ी. चोरी की घटना आवास विकास मॉडल कॉलोनी की एक परचून की दुकान की है.
हरिद्वार में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. बीते रोज रानीपुर मोड़ के पास एक लड़का आवास विकास मॉडल कॉलोनी की एक परचून की दुकान में चोरी करने के लिए पहुंचा. वह शटर का ताला तोड़कर चोरी के इरादे से दुकान के अंदर घुसा. जिसके बाद उसने अंदर घुसते ही दुकान में लगे सीसटीवी कैमरे को बंद किया, लेकिन उसकी यह सारी हरकत दुकान में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा चाइना बॉर्डर के पास बसा ये गांव? 35 मकान जमींदोज, खिसक रही जमीन
घटना की जानकारी देते हुए ज्वालापुर के इंस्पेक्टर चंद्राकर नैथानी ने बताया घटना आवास विकास मॉडल कॉलोनी की है. दुकान के मालिक का नाम हरीश अरोड़ा है. कल देर रात 3 बजे के करीब यह चोरी की घटना घटी. सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- अब गैरसैंण नहीं 9-10 दिसंबर को देहरादून में होगा उत्तराखंड विस का शीतकालीन सत्र
दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान के गल्ले से लगभग ढ़ाई हजार रुपये और तीन हजार का सामान चोरी हुआ है. दुकानदार ने जल्द से जल्द चोर को पकड़ने की मांग की है.